Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या शाहरुख खान OTT में रखने जा रहे कदम? करण जौहर के इस Video से फैंस हुए कन्फ्यूज

क्या शाहरुख खान OTT में रखने जा रहे कदम? करण जौहर के इस Video से फैंस हुए कन्फ्यूज

ऐसे कुछ सितारे हैं जो ओटीटी से दूर हैं जिसमें बॉलीवुड के किंग खान का नाम शामिल हैं। लेकिन हाल में ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद से ऐसी आंशका जताई जा रही है शाहरुख खान ओटीटी में कदम रख सकते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 11, 2021 09:06 pm IST, Updated : Sep 11, 2021 09:10 pm IST
Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/KARAN JOHAR Shah Rukh Khan

ओटीटी पर बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे डेब्यू कर चुके हैं। जिन लोगों ने वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर डेब्यू नहीं किया तो उनकी कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं। खास बात है कि सभी का दर्शकों ने खुले दिल से स्वागत किया। हालांकि अब भी ऐसे कुछ सितारे हैं जो ओटीटी से दूर हैं जिसमें बॉलीवुड के किंग खान का नाम शामिल हैं। लेकिन हाल में ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद से ऐसी आंशका जताई जा रही है शाहरुख खान ओटीटी में कदम रख सकते हैं। 

तय तारीख पर रिलीज नहीं होगी राम चरण और जूनियर NTR की फिल्म 'आरआरआर', सामने आई ये वजह

इस वीडियो को मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर ने शेयर किया है जिसमें फोमो का जिक्र किया गया है। फोमो का मतलब होता है 'फियर ऑफ मिसिंग आउट'। इस वीडियो को ट्विटर पर करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि बॉलीवुड के बादशाह को फोमो महसूस होगा। लेकिन अब मैंने सब देख लिया।' 

इस वीडियो में दिखाया गया है कि किंग खान अपने घर की बालकनी में खड़े हुए हैं। उनके घर के सामने बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ है। किंग खान सभी को वेव कर रहे हैं। किंग खान के बगल में एक शख्स खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में शाहरुख खान उस शख्स से कहते हैं- 'देखा! इतने सारे फैंस कभी आते हैं किसी के घर के बाहर।' शख्स जवाब देता है- 'नहीं सर, अभी तक तो नहीं देखा। पर आगे का कुछ कह नहीं सकते। बाकी सब स्टार्स के हॉट स्टार डिज्नी प्लस पर शोज आ रहे ना।'

किंग खान पूछते हैं- 'कौन बाकी सब?' शख्स कहता है- 'अजय, अक्षय, सैफ, संजू बाबा।' शाहरुख कहते हैं - 'सब हैं क्या?' शख्स कहता है- 'मतलब सब तो नहीं है।' किंग खान फिर कहते हैं- 'कौन नहीं है?' शख्स कहता है-'सर, आप।' 

सारा अली खान ने मां अमृता सिंह के साथ किया बप्पा का स्वागत, ट्रेडिशनल लुक में खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

किंग खान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को रणवीर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। रणवीर ने कैप्शन में लिखा- 'इनका सेंस ऑफ ह्यूमर तो अलग है भाईसाहब। एसआरके को भी फोमो हो सकता है?'

खास बात है कि करण जौहर के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने भी जवाब दिया है। किंग खान ने करण जौहर के द्वारा शेयर किया गए वीडियो और ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- 'हम्म..पिक्चर तो अभी बाकी है...मेरे दोस्तों।' #सिवायएसआरके

 

 

 

 

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement