आज जिस शख्स की लाइफस्टाइल से आपको रू-ब-रू कराने जा रहे हैं वो भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित और विनम्र चेहरों में गिना जाता है। एक ऐसा व्यक्तित्व जो अपने संयम, जीवनशैली, गंभीर आचरण और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। वे न तो शराब पीते हैं, न स्मोकिंग करते हैं और तो और वो मांस का भी सेवन नहीं करते, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि एक समय था जब यही शख्स दिन में 200 सिगरेट तक पी जाता था और मांसाहारी खाने का भरपूर आनंद लिया करता था। इसे शराब का भी खूब चस्का था, लेकिन एक दौर ऐसा आया जब इस एक्टर ने सब छोड़ दिया और हर बुरी आदत से अपना पिंड छुड़ाकर बॉलीवुड का शहंशाह बन गया और आज 56 सालों से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहा है।
कभी थीं कई बुरी आदतें
जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के एक ऐसे दिग्गज अभिनेता की, जिन्होंने खुद एक पुराने इंटरव्यू में अपने उस दौर का खुलासा किया था। ये दिग्गज कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं। उन्होंने खुद बयां किया था कि एक दौर ऐसा भी था जब उनका जीवन आज की तुलना में बिल्कुल उलट था। साल 1980 में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया था कि वे चेन स्मोकर थे, शराब का सेवन करते थे और नॉन-वेज के शौकीन थे। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनका यह बदलाव किसी धार्मिक आस्था से नहीं, बल्कि एक व्यावहारिक जरूरत से प्रेरित था। उन्होंने कहा कि विदेशों में शूटिंग के दौरान शाकाहारी खाना ढूंढना एक मुश्किल काम था और यहीं से उनके खाने की आदतों में स्थायी बदलाव आया।
कैसे बदली बुरी आदत
दिलचस्प बात यह है कि उनके परिवार में उनकी मां और पत्नी दोनों मांसाहारी हैं, फिर भी उन्हें कभी इस अंतर से परेशानी नहीं हुई। उन्होंने खुलकर कहा, 'मैं शराब नहीं पीता, धूम्रपान नहीं करता, मांस नहीं खाता, यह कोई धार्मिक मामला नहीं है, बस स्वाद की बात है। मैं पहले खाता था, पीता था, और धूम्रपान करता थ, लेकिन अब मैंने सब छोड़ दिया है। कलकत्ता में मैं एक दिन में 200 सिगरेट तक पीता था। हां, यह सच है। बॉम्बे आने के बाद मैंने सबकुछ धीरे-धीरे छोड़ दिया। एक दिन खुद से पूछा कि क्या मुझे इसकी जरूरत है और जवाब मिला, नहीं।'

जीवन शैली के साथ बदला स्वभाव
उनका ये बदलाव सिर्फ जीवनशैली तक सीमित नहीं रहा, उनके स्वभाव में भी समय के साथ एक नई परिपक्वता आई। उन्होंने माना कि कॉलेज के दिनों में वे थोड़े गुस्सैल थे और कभी-कभार झगड़ों में पड़ जाते थे, लेकिन आज वो खुद को शांत और अहिंसक व्यक्ति मानते हैं। अमिताभ ने अपनी इन्हीं आदतों और समझदारी के बल पर ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपने काम से छाप छोड़ी और अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीता। यही वजह रही कि बीते 56 सालों से वो रेलिवेंट हैं और उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सका, जबकि उनके साथ के बाकी एक्टर आज कहां हैं और उनका क्या मुकाम है, इसका कोई जिक्र भी नहीं करता, लेकिन अमिताभ की बॉलीवुड में आज भी तूती बोलती है।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
बता दें, अमिताभ ने फिल्मों में बदलते दौर के साथ न सिर्फ ट्रांजिशन को देखा बल्कि उसे स्विकार भी किया और अपने काम और क्राफ्ट को और निखारते हुए वो अपने दम पर बाकी एक्टर्स से आगे निकल गए। आखिरी बार वो प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए। इस फिल्म में उनकी तारीफ हुई और वो हर फ्रेम में बाकी कोस्टार्स पर भारी पड़े। अब जल्द ही वो रजनीकांत के साथ वेट्टैयां में नजर आएंगे, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा 'कल्कि 2898 एडी' भी पाइपलाइन में है।