Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बेटे अभिषेक और पोती आराध्या से मिलने जा रहा हूं', ऐसा क्यों बोले अमिताभ बच्चन?

'बेटे अभिषेक और पोती आराध्या से मिलने जा रहा हूं', ऐसा क्यों बोले अमिताभ बच्चन?

बच्चन फैमिली एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार बच्चन फैमिली अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में है। अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच अब अमिताभ बच्चन का एक इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें वह अभिषेक और पोती आराध्या के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 19, 2024 17:40 IST, Updated : Jul 19, 2024 17:54 IST
Amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन कल्कि 2898 एडी को लेकर भी सुर्खियों में हैं।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें इन दिनों जोरों पर हैं। पिछले दिनों पूरा बच्चन परिवार अनंत और राधिका की शादी में पहुंचा, लेकिन यहां अभिषेक जहां अपने पिता अमिताभ, मां जया और बहन श्वेता के परिवार के साथ दिखाई दिए। वहीं ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनीं। इवेंट के दौरान ऐश्वर्या ने अभिषेक या बच्चन परिवार के साथ पोज भी नहीं दिए। इसके बाद से परिवार में कलेश की खबरें तब और तेज हो गईं जब अभिषेक ने एक तलाक के पोस्ट को लाइक कर दिया। अभिषेक और ऐश्वर्या में तनाव की खबरों के बीच अब अमिताभ बच्चन पोती आराध्या और बेटे अभिषेक से बात करना चाहते हैं और ये खुद बिग बी का कहना है।

अमिताभ बच्चन क्यों करना चाहते हैं अभिषेक-आराध्या से बात?

मेगास्टार इन दिनों नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में बिग बी के अभिनय की जमकर तारीफ हुई। प्रभास-दीपिका स्टारर फिल्म में अमिताभ ने महाभारत के एक पात्र 'अश्वत्थामा' की भूमिका निभाई है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ के करीब कलेक्शन कर चुकी है। अब इसी फिल्म को लेकर अमिताभ अपने बेटे अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या बच्चन से बात करना चाहते हैं।

क्या बोले अमिताभ बच्चन?

वैजयंती मूवीज ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कल्कि के बारे में बात कर रहे हैं और कहते हैं कि वह ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर युवाओं से बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आ रहे लोगों से पूछना कि उन्हें फिल्म कैसी लगी? ठीक है। लेकिन हमें युवाओं को पकड़ना चाहिए और उनसे ये कहना चाहिए कि ‘चलो बैठते हैं और बातचीत करते हैं... और बताओ आपने फिल्म में क्या देखा?'

कल्कि के बारे में आराध्या-अभिषेक से बात करना चाहते हैं बिग बी

बिग बी इस बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं, 'युवाओं से पूछना चाहिए कि जब आप फिल्म बैठकर देख रहे थे तब आपके दिमाग में क्या चल रहा था? मुझे लगता है कि ये बहुत मजेदार होगा। मैं अपने बेटे अभिषेक और पोती आराध्या से मिलने जा रहा हूं, और उनसे भी मैं इस बारे में बात करूंगा।'

ब्लॉकबस्टर साबित हुई ‘कल्कि 2898 एडी’

बता दें, 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह खुद ही ‘कल्कि 2898 एडी’ चार बार देख चुके हैं। उनके अनुसार, वह जब भी ये फिल्म देखते हैं, उन्हें हर बार नई चीजें पता चलती हैं। प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे स्टार्स से सजी ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। यही नहीं, कल्कि उन भारतीय फिल्मों में से एक बनकर उभरी है, जिसने अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म ने दुनिया भर में 1050 करोड़ रुपये से अधिक और भारत में 600 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर लिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement