Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Varun Dhawan: ‘बवाल’ वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म, एक दिन की शूटिंग का खर्चा सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Varun Dhawan: ‘बवाल’ वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म, एक दिन की शूटिंग का खर्चा सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Varun Dhawan: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म बवाल की शूटिंग इन दिनों फॉरेन में हो रही है। इस फिल्म के एक दिन का खर्चा जानकर आप भी चौंक जाएंगे

Written By: Poonam Yadav @@R154Poonam
Published : Jul 27, 2022 11:15 pm IST, Updated : Jul 27, 2022 11:15 pm IST
 ‘बवाल’ वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM ‘बवाल’ वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म

Highlights

  • बवाल बनी वरुण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म
  • एक दिन का लागत करोड़ों के ऊपर

Varun Dhawan: वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। दोनों ही स्टार्स अपने इंस्टाग्राम से लगातार फॉरेन शूट लोकेशन के वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। अभी हाल ही में निसा देवगन को इन दोनों स्टार्स के साथ घूमते हुए स्पॉट किया गया था। सोशल मीडिया पर जान्हवी और वरुण की बॉन्डिंग साफ झलकती है। फैंस दोनों को बड़े पर्दे पर साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर के तले बन रही है। सूत्रों की मानें तो 'बवाल' वरुण के करियर की अबतक की सबसे महंगी फिल्म होगी।

Do Baara Trailer: टाइम ट्रैवल करके तापसी पन्नू ने की गड़बड़, ट्रेलर देख घूम जाएगा दिमाग

एक दिन में हो रहे करोड़ों रुपए खर्च 

एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि प्लानिंग के अनुसार एक एक्शन सीक्वेंस करने के लिए अलग- अलग तरीके के हथियार, चाकू और कई प्रकार के विस्फोटक की ज़रूरत पड़ रही है।इस फिल्म की शूटिंग में एक दिन का खर्चा 2.5 करोड़ रुपये है और ये 10 दिनों का शेड्यूल है।  आपको बता दें बवाल फिल्म पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, और क्राको जैसे खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है।  इसके साथ ही भारत में भी इसकी शूटिंग हुई है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग वारसॉ में चल रही है.फिल्म के एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन जर्मनी से हायर किए गए हैं।  फिल्म में 700 से ज्यादा क्रू मेंबर शामिल हैं।''

'Taarak Mehta' की बबीता जी की है जुड़वा बहन? VIDEO देख फैंस ने पूछे ऐसे सवाल

साजिद नाडियाडवाला 'बवाल' फिल्म के निर्माता हैं। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित हैं यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर बवाल मचाने के लिए तैयार है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement