क्या है CNAP? DoT की इस खास सर्विस से पूरी तरह बंद हो जाएंगे फर्जी कॉल्स?
05 Sep 2025, 3:42 PMदूरसंचार विभाग टेलीकॉम ऑपरेटर्स को जल्द से जल्द CNAP लागू करने के लिए कह रहा है। दूरसंचार कंपनियां फिलहाल इस खास सर्विस का ट्रायल कर रही हैं। ट्रायल पूरा होने के बाद ही इसे लागू किया जा सकेगा। TRAI के मुताबिक, इस सर्विस के लागू होने से फर्जी कॉल्स को रोका जा सकेगा।