Explainer: PoK छोड़ KPK क्यों भाग रहे हिजबुल और जैश? जानें, आतंकियों को सता रहा किसका खौफ
20 Sep 2025, 9:24 AMभारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन PoK से खैबर पख्तूनख्वा (KPK) भाग रहे हैं। भारतीय सेना की सटीक कार्रवाइयों और बढ़ती निगरानी ने आतंकियों को खौफजदा कर दिया है। KPK अब उनकी नई पनाहगाह बनता जा रहा है।