Explainer: देश के बड़े मंत्रालयों का आज से पता बदल गया, कहां बैठेंगे अमित शाह? जानें कर्तव्य भवन-3 में क्या है खास
06 Aug 2025, 1:11 PMदेश का नया पावर सेंटर बनकर तैयार है। यह पावर सेंटर कोई और नहीं, कर्तव्य भवन-3 है। अब यही से देश की कमान संभाली जाएगी। अमित शाह, अन्य मंत्रियों और अधिकारियों के बैठने की जगह आज से चेंज हो जाएगी।