Explainer: अमेरिकी टैरिफ ने कैसे बदली वैश्विक भू-राजनीति…भारत और चीन को ला दिया बेहद करीब, जानें कूटनीतिक मायने
22 Aug 2025, 3:51 PMअमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवादों के बीच भारत और चीन के रिश्तों में मिठास आना शुरू हो गई है। दोनों देशों ने अपने बंद पड़े व्यापार को लिपुलेख दर्रे के जरिये फिर से शुरू करने पर सहमति दर्ज कराई है। साथ ही सीमा पर तनाव को दूर करने के प्रयास में हैं।