Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ ने रेगिस्तान में साथ खाया खाना? जानें वायरल फोटो का सच

Fact Check: सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ ने रेगिस्तान में साथ खाया खाना? जानें वायरल फोटो का सच

अभिनेता सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे रेगिस्तान में साथ बैठकर खाना खा रहे हैं। हालांकि, फैक्ट चेक में इस तस्वीर का सच कुछ और ही सामने आया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 28, 2026 12:57 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 12:57 pm IST
Fact Check- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

‘बॉर्डर 2’ बीते 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अभिनेता सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ एक साथ बैठकर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक महिला उन्हें खाना परोसती हुई दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स ‘बॉर्डर 2’ फिल्म की शूटिंग के दौरान का बताते हुए शेयर कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य फिल्म के सेट का है, जहां कलाकार शूटिंग के बीच भोजन करते नजर आ रहे हैं।

क्या हो रहा है दावा?

सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ की रेगिस्तान में एक साथ बैठकर खाना खाते हुई तस्वीर काफी शेयर की जा रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने 9 जनवरी 2026 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- "Border 2 के शूटिंग के दौरान।" 

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

पड़ताल:

सबसे पहले हमने गूगल पर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट की जानकारी देखी। जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर में दिख रहे कलाकारों के नाम फिल्म की आधिकारिक स्टारकास्ट में शामिल नहीं हैं। इसके बाद जब हमने तस्वीर को ध्यान से देखा, तो कलाकारों के चेहरे की बनावट अजीब और अस्वाभाविक लगी। चेहरे के भाव और आकार सामान्य नहीं दिखे। इसी वजह से हमें शक हुआ कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई हो सकती है।

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को एआई जनरेटेड कंटेंट पहचानने वाले टूल HIVE Moderation पर स्कैन किया। जांच के नतीजों में सामने आया कि वायरल तस्वीर 95 प्रतिशत तक AI से बनाई गई है।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

पड़ताल के अगले चरण में हमने वायरल तस्वीर को एआई जनरेटेड कंटेंट पहचानने वाले टूल Undetectable AI पर स्कैन किया। वहां मिले नतीजों के अनुसार, वायरल तस्वीर AI से तैयार की गई है।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

हमारी पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि यूजर्स सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ की AI जनरेटेड तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे है। लोगों को ऐसे किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- Fact Check: RSS प्रमुख मोहन भागवत की बेटी-दामाद की तस्वीर, दावे की क्या है सच्चाई?

Fact Check: क्या वृंदावन में फिर आ गया द्वापर वाला कालिया नाग? जानें वायरल वीडियो का सच

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। फैक्ट चेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement