पटना मेट्रो का उद्घाटन 6 अक्टूबर को हुआ था। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें एक महिला एस्केलेटर पर बकरियां चढ़ाती दिखाई दे रही है, जबकि दो व्यक्ति उसी एस्केलेटर से साइकिल उतारते नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को पटना मेट्रो से जोड़कर शेयर कर रहे हैं। हालांकि फैक्ट चेक की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो की दोनों क्लिप्स का पटना मेट्रो से कोई संबंध नहीं है। ये वीडियो अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के हैं, जिन्हें भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने 16 अक्टूबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पटना मेट्रो' में आप का स्वागत है, आप और आप की बकरियों की यात्रा सुरक्षित और मंगलमय हो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने फेसबुक पर 15 अक्टूबर 2025 को समान दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

पड़ताल:
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से जांचा। इस दौरान हमें 29 सितंबर 2025 को एबीपी लाइव पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जहां पहली क्लिप वाला हिस्सा मौजूद था।
एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक महिला अपनी बकरियों के साथ मॉल में प्रवेश करती दिखाई दे रही है। वीडियो में वह मॉल के एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ ही पलों बाद जो होता है, वह देखकर हर कोई हंसी रोक नहीं पाता। यह रिपोर्ट 29 सितंबर को प्रकाशित की थी, जबकि पटना मेट्रो का उद्घाटन 6 अक्टूबर को हुआ था। इस स्पष्ट हो गया था वायरल वीडिया का पहला हिस्सा पटना मेट्रो का नहीं है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमें एक इंस्टाग्राम यूजर का पोस्ट मिला, जिसमें इस वीडियो को 5 जुलाई को शेयर कर इसे बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का बताया गया था। इस जानकारी के आधार पर हमने गूगल मैप्स पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के वीडियो और तस्वीरों की जांच की। गूगल मैप्स पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की जांच करने पर हमें वही स्थान दिखाई दिया, जहां यह एस्केलेटर मौजूद है। यूट्यूब पर भी समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के कई वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें इस जगह को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वायरल वीडियो की इन वीडियो और तस्वीरों से तुलना करने पर यह पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो वास्तव में समस्तीपुर जंक्शन का ही है।

वीडियो के दूसरे क्लिप का यूट्यूब पर जुलाई में पोस्ट किया गया था, जिससे स्पष्ट होता है कि यह वीडियो पटना मेट्रो के उद्घाटन से पहले का है। साथ ही, जांच के दौरान हमें बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन के कई वीडियो भी मिले, जिनमें एस्केलेटर के बगल में वायरल वीडियो जैसी डिजाइन वाले पिलर नजर आते हैं। इस आधार पर संभावना है कि एस्केलेटर से साइकिल उतार रहे व्यक्ति का वीडियो दरभंगा जंक्शन का ही है।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
फैक्ट चेक की जांच में यह वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो की दोनों क्लिप्स का पटना मेट्रो से कोई संबंध नहीं है। ये वीडियो अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के हैं, जिन्हें भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। (इनपुट- भाषा)