मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भले ही एक-दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन अपने बेटे अरहान के लिए वे आज भी एक हैं। अपनी लाइफ में वो कितने भी बिजी क्यों ना हों, लेकिन जब बात बेटे की आती है तो दोनों साथ खड़े दिखाई देते हैं। इन दिनों मलाइका और अरबाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों अपने बेटे को छोड़ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे हैं। देखिए तस्वीरें।
अरहान को दूर जाते देख मलाइका अरोड़ा इमोशनल हो गईं और उन्होंने एयरपोर्ट पर बेटे को गले लगाया।
इस फोटो में मलाइका, अरबाज और उनके बेटे अरहान को एक फ्रेम में देखा जा सकता है। इस दौरान सभी के मुंह पर मास्क लगा है।
इस तस्वीर में अरबाज और मलाइका काफी देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए। इस दौरान अरबाज जहां व्हाइट टी-शर्ट और जींस पहने हुए थे, वहीं, मलाइका ग्रे ट्रैकसूट में नजर आईं।
आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज का 2017 में आपसी सहमति से तलाक हुआ था। तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिली थी।
संपादक की पसंद