T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स, जानें पहले पर कौन?
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स, जानें पहले पर कौन?
Written By: Govind Singh@GovindS48617417
Published : Oct 03, 2025 03:02 pm IST, Updated : Oct 03, 2025 03:02 pm IST
Image Source : getty
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 159 T20I क्रिकेट मैचों में कुल 4231 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से पांच शतक निकले हैं।
Image Source : pti
विराट कोहली भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 125 T20I मैचों में कुल 4188 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल रहा है।
Image Source : pti
हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए 120 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसें 1860 रन बनाए हैं, जिसमें 71 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है।
Image Source : getty
महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 90 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1617 रन निकले हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 56 रहा है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।
Image Source : ap
सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 90 T20I मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 2670 रन बनाए हैं। सूर्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक भी लगा चुके हैं।