ईशान किशन बनाम अभिषेक शर्मा, 32 T20I मैचों के बाद कैसा है दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड
ईशान किशन बनाम अभिषेक शर्मा, 32 T20I मैचों के बाद कैसा है दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड
Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 13, 2026 12:06 pm IST, Updated : Jan 13, 2026 12:06 pm IST
Image Source : PTI
ईशान किशन और अभिषेक शर्मा दोनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। अभिषेक शर्मा इस वक्त टी20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं ईशान किशन लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं और आपको हम बताएंगे कि 32-32 T20I मैचों के बाद दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड कैसा है।
Image Source : PTI
ईशान किशन और अभिषेक शर्मा दोनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। अभिषेक शर्मा इस वक्त टी20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं ईशान किशन लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं और आपको हम बताएंगे कि 32-32 T20I मैचों के बाद दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड कैसा है।
Image Source : PTI
ईशान किशन की बात करें तो वह 32 टी20 इंटरनेशनल मैच में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। इस दौरान वह 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। वहीं अभिषेक शर्मा की बात करें तो वह 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद दो शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है।
Image Source : PTI
ईशान किशन का 32 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद एक पारी में हाईएस्ट स्कोर 89 रन का है। ये पारी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में खेली थी। वहीं अभिषेक शर्मा की बात करें तो 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद उनका हाईएस्ट स्कोर 135 रन का है। ये पारी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेली थी।
Image Source : PTI
स्ट्राइक रेट को लेकर बात करें तो 32 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 124.37 का रहा है। वहीं अभिषेक शर्मा को लेकर बात की जाए तो 32 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद उनका स्ट्राइक रेट 188.98 का रहा है। यहां भी स्ट्राइक रेट के मामले में अभिषेक का दबदबा देखने को मिल रहा है।