गुजरात के सूरत में एक उद्योगपति के यहां हुई चोरी की घटना ने सबको चौंका दिया। बंगले में घुसा चोर बड़े आराम से नगदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में उसे पकड़ लिया और चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने चोर को उसी जगह ले जाकर जुलूस निकाला।
जानें पूरा घटनाक्रम
घटना सूरत के वराछा क्षेत्र की है। यहां रहने वाले उद्योगपति केयूर खैनी के घर में चोरी हुई। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि चोर मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे दरवाजा चाबी से खोलकर घर में प्रवेश करता है। बिस्तर पर बैठकर आराम से अलमारियों का सामान खंगालता है और फिर नकदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है। इसके बाद दूसरे दिन सुबह करीब 8 बजे परिवार ने जब घर में रखा सामान देखा तो हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत चोर की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में चोरी के सामान के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया।
नौकर के तकिए के नीचे से चुराई थी चाबी
चोर की पहचान सोहेल गनी परमार के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह चार दीवारी फांदकर बंगले में घुसा था। उसने घरेलू नौकर के तकिए के नीचे से चाबी चुराकर बंगले में आराम से प्रवेश किया। बेखौफ होकर आराम से बिस्तर पर बैठा और कमरों में रखे अलमारियों से सामान चुराया। कमरे में रखे भगवान राधा कृष्ण के फोटो को भी फाड़ दिया। उसकी यह सारी करतूत बंगले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस भी चौंक गई।
देखें सीसीटीवी फुटेज-
यूं पकड़ा गया
आरोपी सोहेल का सुराग उसके चुराए दो आईफोन के जरिए ही मिला। चोरी करने के बाद वह सूरत से एसटी बस में सौराष्ट्र की ओर रवाना हो गया था। चोरी के मोबाइल को ट्रैकिंग पर डाला। पुलिस को उसकी लोकेशन वडोदरा के पास तारापुर के पास मिली। सूरत पुलिस ने स्थानीय पुलिस का संपर्क कर उसे दबोच लिया।
(रिपोर्ट- शैलेष चांपानेरिया)
यह भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में रातों-रात चोरी हो गया 40 साल पुराना लोहे का पुल, कबाड़ में बेच दिया; पांच गिरफ्तार