Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. "हिंदू राष्ट्र से पहले खुद को हिंदू बनाना होगा", गौ रक्षा के मुद्दे पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान

"हिंदू राष्ट्र से पहले खुद को हिंदू बनाना होगा", गौ रक्षा के मुद्दे पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान

गौ रक्षा के मुद्दे पर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि नेता गाय की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि हिंदू गौरक्षक होता है और वह गाय की हत्या होते नहीं देख सकता।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 17, 2025 08:16 am IST, Updated : Mar 17, 2025 08:16 am IST
जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

हरियाणा के करनाल में पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौ रक्षा के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता गाय की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि गायों को चारा खिलाते हुए, पूजा करते हुए और प्यार करते हुए नेताओं की तस्वीरें तो खूब आती हैं, लेकिन जब आंकड़ों की बात होती है तो यह दावे खोखले साबित होते हैं। उनके अनुसार, हर दिन 80 हजार गायों का वध हो रहा है, जबकि राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर नजर आ रहा है।

गौ हत्या के मुद्दे पर राजनीतिक दलों से सवाल

जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि कुंभ मेले में सभी राजनीतिक दलों से गौ हत्या के मुद्दे पर सवाल पूछा गया था और उन्हें इस पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए समय दिया गया था। अब, 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में शाम 5:00 बजे तक वे सभी राजनीतिक दलों के जवाब का इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को साफ करना होगा कि वे गौ हत्या के पक्ष में हैं या विरोध में, या फिर चुप रहकर यह संकेत देंगे कि पिछले 78 सालों से जो हो रहा है, वही चलता रहेगा। अगर इस दिन तक राजनीतिक दलों से स्पष्ट जवाब नहीं मिलता है तो वे हर पार्टी के दरवाजे पर जाकर उनकी मंशा पूछेंगे।

"हिंदू राष्ट्र बनने के बाद भी गौ हत्या जारी रही तो..."

हिंदूत्व पर बात करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि हिंदू को पहले खुद को हिंदू समझना होगा और गौ हत्या का विरोध करना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू गौरक्षक होता है और वह गाय की हत्या होते नहीं देख सकता। अगर देश में गौ हत्या हो रही है, तो इसका मतलब है कि हिंदू कमजोर है। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग की जा रही है, लेकिन अगर हिंदू राष्ट्र बनने के बाद भी गौ हत्या जारी रही तो इसका कोई लाभ नहीं होगा, इसलिए उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि पहले उन्हें जागरूक होना होगा और गौ हत्या को पूरी तरह से बंद करने के प्रयास करने होंगे।

आईआईटी वाले बाबा पर कसा तंज

आईआईटी बैकग्राउंड से आने वाले बाबा को लेकर पूछे गए सवाल पर शंकराचार्य ने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी बाबा हो, उसे समाज और धर्म के कल्याण के लिए अपने प्रयास बताने चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल बातें करने से चैनलों को टीआरपी मिल सकती है, लेकिन आम जनता को इसका क्या फायदा होगा? उन्होंने कहा कि चाहे कोई आईआईटी से पढ़कर आया हो या किसी अन्य प्रोफेशन से, उसे यह स्पष्ट करना होगा कि उसने धर्म और समाज के लिए क्या कार्य किए हैं।

बागेश्वर धाम सरकार पर भी दिया बयान

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कैंसर अस्पताल बनाने के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि यह एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि कम से कम बाबा यह स्वीकार कर रहे हैं कि चमत्कार और फूंक-फूंक कर बीमारियां ठीक नहीं होतीं, बल्कि इसके लिए अस्पताल खोलने की जरूरत है। उन्होंने इसे एक सकारात्मक पहल बताया और कहा कि इस तरह के प्रयास समाज के लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं।

(रिपोर्ट- अमित भटनागर)

ये भी पढ़ें-

CM नीतीश के बेटे की राजनीति में एंट्री! जेडीयू दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर- "बिहार की मांग, सुन लीजिए निशांत..."

"घर से ट्रैक्टर निकाला और चढ़ा दिया", परिजन समझ रहे रहे थे एक्सीटेंड, हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement