इस हफ्ते बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन अपने रेगुलरल फुल बॉडी चेकअप के लिए गए थे। डॉक्टर ने जब उनकी हार्ट सोनोग्राफी और नेक सोनोग्राफी की, तो रिपोर्ट से पता चला कि उनकी गर्दन की दोनों कैरोटिड आर्टरी में 75% से भी ज्यादा ब्लॉकेज थी। आर्टरी में ब्लॉकेज होने की वजह से दिमाग तक खून पहुंचने में दिक्कत होती है जिसके कारण स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है।
बढ़ती उम्र के साथ जरूरी है सावधानी बरतना
राकेश रोशन ने अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवाया। राकेश रोशन के मुताबिक समय-समय पर अपनी बॉडी का चेकअप करवाना बेहद जरूरी है। बढ़ती उम्र के साथ शरीर को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए समय रहते शरीर में दिखाई देने वाले लक्षणों पर गौर करना बेहद जरूरी हो जाता है।
आर्टरी ब्लॉकेज के लक्षण
अगर आपको बोलने में या फिर समझने में दिक्कत महसूस हो रही है, तो हो सकता है कि आपकी आर्टरी में ब्लॉकेज पैदा होने लगी हो। अचानक से सिर में होने वाला तेज दर्द भी इस समस्या की तरफ इशारा कर सकता है। चक्कर महसूस होना, हाथ-पैर सुन्न पड़ना या फिर शरीर में कमजोरी महसूस होना, आर्टरी ब्लॉकेज के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा ब्लर विजन जैसा लक्षण भी इस समस्या की तरफ इशारा कर सकता है।
दिल-दिमाग से जुड़ी बीमारियां
40 की उम्र के बाद दिल का सीटी स्कैन और ब्रेन की कैरोटिड आर्टरी की सोनोग्राफी करानी चाहिए जिससे स्ट्रोक, थायरॉइड कैंसर, दिल से जुड़ी बीमारी या फिर खून की नसों में पैदा होने वाली रुकावट के बारे में पता लगाया जा सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जितनी जल्दी इन बीमारियों को डिटेक्ट कर इनका इलाज शुरू करवाया जाता है, सेहत को उतना ही कम नुकसान पहुंचता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।