Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: दिवाली में आग लगने की 200 से ज्यादा घटनाएं हुई दर्ज, अग्निशमन विभाग ने दी जानकारी

दिल्ली: दिवाली में आग लगने की 200 से ज्यादा घटनाएं हुई दर्ज, अग्निशमन विभाग ने दी जानकारी

दिल्ली में दीपावली के दिन पटाखों से आग लगने की 200 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की गई हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 28, 2019 12:53 pm IST, Updated : Oct 28, 2019 12:53 pm IST
Delhi, 200 fire incidents, Diwali- India TV Hindi
Image Source : AGENCY Delhi reported over 200 fire incidents on Diwali this year

नयी दिल्ली: दिल्ली में दीपावली के दिन पटाखों से आग लगने की 200 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की गई हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार दिवाली की रात उसके नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना देने वाली 245 फोन कॉल आईं इसके अलावा सोमवार 10 बजे तक 96 और कॉल आईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल कुमार ने कहा, ‘‘दिवाली आधी रात तक हमें 245 फोन कॉल आईं जिनमें से अधिकतर खुले क्षेत्र में आग लगने से जुड़़ी थी।’’ उन्होंने बताया कि विभाग को पिछले साल आग से जुड़ी घटनाओं के 271 कॉल आई थीं। 

Related Stories

पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आग लगने की घटनाएं कम हुई हैं। लेकिन इनमें से कितनी घटनाएं पटाखों से आग लगने के कारण हुईं, इसका आकलन किया जाना है। राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष दिवाली में आग लगने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है लेकिन सदर बाजार इलाके में आग लगने की एक घटना में एक दुकान के सामान जल कर खाक हो गए। 

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह आग एक इमारत की चौथी और पांचवी मंजिल में बनी दुकान में लगी। इनमें पैकिंग करने वाले सामान और प्लास्टिक के खिलौने रखे हुए थे। आग में सारा सामान खाक हो गया।’’ उन्होंने बताया कि आग लगाने की जानकारी शाम तीन बजे प्राप्त हुई जिसके बाद 12 अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और शाम 4.25 तक आग पर काबू पा लिया गया। 

अधिकारी ने कहा कि आग लगने की एक अन्य घटना उत्तरपूर्वी दिल्ली के जगतपुरी क्षेत्र में सेनेटरी की एक दुकान में हुई। इस संबंध में अपराह्न दो बजकर 51 मिनट पर फोन कॉल आया। अधिकारी ने बताया कि छह दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया जिसके बाद एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement