Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

मास्क पहनने वालों का मजाक उड़ाने वाला Tik Tok स्टार कोरोना पॉजिटिव, VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश के सागर शहर के कोरोना वायरस से संक्रमित 25 वर्षीय एक युवक ने कथित रूप से टिक टॉक बना कर संक्रमण से बचने के लिए लोगों द्वारा पहने जाने वाले मास्क का उपहास उड़ाते हुए कहा, ‘कपड़े के टुकड़े’ पर क्या भरोसा रखना है। रखना है तो ऊपर वाले 'खुदा' पर रखो।'

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: April 12, 2020 17:47 IST
coronavirus infected youth mocked mask wearers on tik tok- India TV Hindi
coronavirus infected youth mocked mask wearers on tik tok

सागर (मध्यप्रदेश): मध्य प्रदेश के सागर शहर के कोरोना वायरस से संक्रमित 25 वर्षीय एक युवक ने कथित रूप से टिक टॉक बना कर संक्रमण से बचने के लिए लोगों द्वारा पहने जाने वाले मास्क का उपहास उड़ाते हुए कहा, ‘कपड़े के टुकड़े’ पर क्या भरोसा रखना है। रखना है तो ऊपर वाले 'खुदा' पर रखो।' यह टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उसके मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है।

सागर के सरकारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी एस पटेल ने रविवार को बताया, ''कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के भर्ती रहने के दौरान मोबाइल फोन पर वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करने की शिकायत मिलने पर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। अभी उसकी हालत ठीक है।''

उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और सागर जिले में वह कोविड-19 का पहला मरीज है। इस टिक टॉक वीडियो में दिख रहा है कि मुस्लिम टोपी पहने हुए इस युवक को जब पूछा जाता है कि अरे भाई आप वायरस की वजह से तुम मास्क क्यों नहीं पहनते तो वह दुपहिया वाहन पर बैठे हुए कहता है, ''कपड़े के टुकड़े’’ पर क्या भरोसा रखना है। रखना है तो ऊपर वाले खुदा पर रखो।'' इस दौरान वह अपने हाथों में लिए एक तौलिये को भी फेंक देता है।

इसी बीच, सागर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम एस सागर ने कहा, ''इस कोरोना संक्रमित मरीज ने कोई विदेश यात्रा नहीं की है। वह सर्दी, खांसी एवं बुखार की शिकायत लेकर खुद ही टीबी अस्पताल स्थित कोरोना जांच केन्द्र पहुंचा था।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement