Thursday, March 28, 2024
Advertisement

सिद्धारमैया का पीएम मोदी पर हमला, कहा- कर्नाटक की जनता को धोखा दिया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत का कोई ऐलान नहीं करके कर्नाटक को धोखा दिया है।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: January 03, 2020 19:18 IST
सिद्धरमैया- India TV Hindi
Image Source : PTI सिद्धरमैया का पीएम मोदी पर हमला, कहा- कर्नाटक की जनता को धोखा दिया (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत का कोई ऐलान नहीं करके कर्नाटक को धोखा दिया है। सिद्धारमैया ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि मोदी बाढ़ पीड़ितों के लिये कोई ऐलान करेंगे, लेकिन उन्होंने इसपर एक शब्द नहीं बोला। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान मोदी ने कहा था कि अगर राज्य और केन्द्र दोनों में भाजपा की सरकार बनी, तो कर्नाटक के लिये सौभाग्य के दरवाजे खुल जाएंगे। 

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के 25 नेताओं को सांसदों बनाया। उन्होंने कहा, "25 सांसद और खुद का मुख्यमंत्री होने के बावजूद हमें केवल 1,200 करोड़ रुपये (बाढ़ राहत राशि) दिये गए।” मोदी ने बृहस्पतिवार से कर्नाटक की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की थी, जो तुमकुरु और बेंगलुरु में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत के बाद खत्म हो गई। 

उन्होंने कहा, "राज्य के लोगों ने मोदी को वोट दिया, लेकिन मोदी ने कर्नाटक को बड़ा धोखा दिया है।" कर्नाटक में अगस्त में आई भीषण बाढ़ से 22 जिलों में 103 तालुका प्रभावित हुए थे और इसमें 80 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा सात लाख लोगों को उनके घर क्षतिग्रस्त होने की वजह से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement