Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma Blog: मराठा आरक्षण एक जटिल मुद्दा है

Rajat Sharma Blog: मराठा आरक्षण एक जटिल मुद्दा है

बातचीत के जरिए समाधान ढूंढा जा सकता है। गाड़ियों को जलाने, पथराव करने, एंबुलेंस तोड़ने और मीडिया की गाड़ियों को निशाना बनाने से कुछ नहीं होगा। 

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published : Jul 25, 2018 05:43 pm IST, Updated : Jul 25, 2018 05:43 pm IST
Rajat Sharam Blog:Maratha reservation is a complex issue - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Rajat Sharam Blog:Maratha reservation is a complex issue 

महाराष्ट्र में मराठा क्रांतिकारी मोर्चा के राज्यव्यापी आंदोलन के तीसरे दिन मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में बंद का आह्वान किया गया। मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में आंदोलनकारियों द्वारा कई गाड़ियां जला दी गई जिनमें एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी शामिल हैं। पिछले साल जब मराठा आरक्षण आंदोलन शुरू हुआ था तो उस वक्त मैंने इसकी तारीफ की थी। बेहद शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया गया था। न बसों को जलाया गया और न तोड़फोड़ हुई थी। लेकिन इस बार आंदोलन का जो स्वरूप है वो दुख देने वाला है। यह आंदोलन हिंसा और आगजनी के रूप में बदलकर रह गया है।

इस आंदोलन के नेताओं ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए हिंसक रास्ते को चुना जो कि दुखद है। मराठा क्रांतिकारी मोर्चा की मांग है कि मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) घोषित किया जाए। यह मांग केवल आरक्षण तक ही नहीं है क्योंकि अगर अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 27 फीसदी आरक्षण में से 16 फीसदी आरक्षण मराठा को दे दिया जाए तो अन्य पिछड़ा वर्ग में पहले से शामिल जातियां आंदोलन पर उतारू हो सकती हैं। क्योंकि मौजूदा आरक्षण में से उनका कोटा कम हो जाएगा। मराठा नेताओं का यह मानना है कि ओबीसी स्टेट्स हासिल होते ही उनके समुदाय को आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा जिससे शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उन्हें फायदा होगा। 

इसके अलावा आंदलोनकारियों को यह समझना चाहिए कि ओबीसी स्टेट्स प्रदान करना अकेले महाराष्ट्र सरकार के बस की बात नहीं हैं। इसका एक ही रास्ता है और वो है बातचीत। बातचीत के जरिए समाधान ढूंढा जा सकता है। गाड़ियों को जलाने, पथराव करने, एंबुलेंस तोड़ने और मीडिया की गाड़ियों को निशाना बनाने से कुछ नहीं होगा। इससे सिर्फ मराठा लोगों की छवि खराब होगी। नेताओं को यह समझना चाहिए कि यह एक जटिल मुद्दा है और इसका रास्ता निकालना होगा। (रजत शर्मा)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement