Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान कक्ष बनाने को लेकर राज्यों से नहीं मिला कोई जवाब, केंद्र सरकार ने भेजे हैं पत्र

सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान कक्ष बनाने को लेकर राज्यों से नहीं मिला कोई जवाब, केंद्र सरकार ने भेजे हैं पत्र

केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उसने मां और उनके शिशुओं की निजता सुनिश्चित करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान कक्ष बनाने को कहा है।

Written by: Bhasha
Published : Feb 12, 2019 10:54 pm IST, Updated : Feb 13, 2019 12:01 am IST
केंद्र सरकार...- India TV Hindi
Image Source : WWW.BABYCENTER.IN केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय से बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान कक्ष बनाने पर राज्यों से कोई जवाब नहीं मिला है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उसने मां और उनके शिशुओं की निजता सुनिश्चित करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान कक्ष बनाने को कहा है। लेकिन, किसी की भी तरफ से इस पर कोई जवाब अब तक नहीं मिला है। 

केंद्र ने ये जवाब मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ के समक्ष दायर किया जो एक नवजात शिशु की ओर से दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने वाली है। याचिका में महिलाओं और बच्चों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान कराने और प्रसाधन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कक्ष बनाने की बात कही गई है। 

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि वह राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों को याचिका में उठाए गए मुद्दे के संबंध में पत्र लिख रहा है और 27 अगस्त, 2018 को उनको पत्र लिखे गए। लेकिन, किसी भी राज्य की तरफ से अब तक इस पर कोई जवाब नहीं मिला है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement