Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्रिकेटर सुरेश रैना को ED ने भेजा समन, जानें क्या है पूरा मामला

क्रिकेटर सुरेश रैना को ED ने भेजा समन, जानें क्या है पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी किया है। दरअसल बेटिंग ऐप मामले में सुरेश रैना को पूछताछ के लिए ईडी ने दफ्तर बुलाया है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Avinash Rai Published : Aug 12, 2025 10:46 pm IST, Updated : Aug 12, 2025 11:53 pm IST
ED sent summons to cricketer Suresh Raina know what is the whole matter- India TV Hindi
Image Source : PTI क्रिकेटर सुरेश रैना को ED ने भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को नोटिस भेजा है। ईडी ने सुरेश रैना को बेटिंग केस मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के दफ्तर बुलाया है। दरअसल 1xBet बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने सुरेश रैना को नोटिस जारी किया है। यह पूछताछ दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में होगी, जहां सुरेश रैना पहुंचेंगे। बता दें कि सुरेश रैना इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं। गौरतलब है कि ईडी बेटिंग ऐप केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। ईडी की जांच के घेरे में सुरेश रैना के अलावा कई क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां हैं।

फिल्मी हस्तियों के खिलाफ भी केस दर्ज

बता दें कि बीते दिनों सट्टा ऐप को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर प्रमोट करने के मामले में हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें अभिनेता राणा दाग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल का नाम शामिल थें। इससे पहले 17 मार्च को हैदराबाद की पश्चिमी जोन पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में आपराधिक मामले दर्ज किए थे। पुलिस ने पाया कि ये प्लैटफॉर्म सीधे तौर पर जुआ कानूनों और विनियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। 

इलीगल बेटिंग ऐप का प्रमोशन, पुलिस का एक्शन

बता दें कि सट्टेबाजी के ऐप्स जुआ या सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देते हैं जो समाज को काफी नुकसान पहुंचाता है और अक्सर वित्तीय संकट का कारण बनता है। पुलिस के मुताबिक, सट्टेबाजी के ये प्लैटफॉर्म्स खास तौर पर युवाओं और व्यस्कों को अपना निशाना बनाते हैं। आसानी से जुआ खेलने की सुविधा देकर ये प्लैटफॉर्म्स बेरोजगार युवाओं को यह कहकर झूठी उम्मीद देते हैं कि वह सट्टेबाजी ऐप के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं। किसी को भी अवैध रूप से सट्टेबाजी ऐप का प्रचार नहीं करना चाहिए।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement