Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पंजाब के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मान सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने को दी मंजूरी

गुजरात चुनाव को देखते हुए पंजाब की भगवंत सरकार ने अपने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस घोषणा से 'आप' गुजरात के सरकारी कर्मचारियों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करने की रणनीति माना जा रहा है।

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: November 18, 2022 19:08 IST
भगवंत मान- India TV Hindi
Image Source : FILE भगवंत मान

गुजरात चुनाव पर नजरें गड़ाए पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने शुक्रवार को पंजाब में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने की अधिसूचना को मंजूरी दे दी, जिससे 1.75 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा। यह फैसला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।

लंबे समय से की जा रही थी मांग

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने राज्य के कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत आने वाले अपने कर्मचारियों के लिए ओपीएस को मंजूरी दे दी है। इससे वर्तमान में एनपीएस के तहत कवर 1.75 लाख से अधिक कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा। इसके अलावा, मौजूदा ओपीएस के तहत 1.26 लाख कर्मचारी पहले से ही शामिल हैं। 

इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा करना और राज्य के प्रति उनके योगदान को पहचान देना है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि शुरू की जा रही योजना भविष्य में भी सरकारी खजाने के लिए वित्तीय रूप से टिकाऊ है, सरकार एक पेंशन कोष के निर्माण के लिए सक्रिय रूप से योगदान देगी जो योजना के लाभार्थियों को भविष्य में पेंशन प्रदान करेगी।

शुरू में 1000 करोड़ रुपए होगा योगदान

पेंशन कॉर्प्स के लिए योगदान शुरू में 1,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा और भविष्य में धीरे-धीरे बढ़ेगा। इसके अलावा, एनपीएस के साथ वर्तमान संचित कोष 16,746 करोड़ रुपये है, जिसके लिए राज्य भारत सरकार के पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण से अनुरोध करेगा कि वह इस राशि को प्रभावी उपयोग के लिए वापस करे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement