Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

Jammu Kashmir News: श्रीनगर में फल विक्रेताओं ने सड़क पर जलाईं सेब की पेटियां, समर्थन में उतरीं महबूबा मुफ्ती

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में नेशनल हाइवे-44 पर फलों से लदे ट्रकों को रोकने के विरोध में फल विक्रेताओं ने सड़क पर सेब की पेटियां जला दीं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Swayam Prakash Published on: September 26, 2022 17:27 IST
PDP Chief Mehbooba Mufti - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO PDP Chief Mehbooba Mufti

Highlights

  • श्रीनगर में नेशनल हाइवे-44 रोके फलों से लदे ट्रक
  • विरोध में फल विक्रेताओं ने जलाईं सेब की पेटियां
  • पीडीपी के सैंकड़ों कार्यकर्ता विरोध में शामिल हुए

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में नेशनल हाइवे-44 पर फलों से लदे ट्रकों को रोकने के विरोध में फल विक्रेताओं ने सड़क पर सेब की पेटियां जला दीं। कश्मीर घाटी स्थित इन फल उत्पादकों ने राजमार्ग के अलग-अलग हिस्सों पर फलों से लदे ट्रकों को रोकने के बाद श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया। फल उत्पादकों के इस विरोध का पीडीपी ने समर्थन किया है। पीडीपी के सैंकड़ों कार्यकर्ता और नेता भी इस विरोध में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।

"हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा"

फल विक्रेताओं के समर्थन में उतरीं पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने इन वाहनों को रोकने पर सरकार पर हमला किया। मुफ्ती ने श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में एक समाचार सम्मेलन में कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है जिसके माध्यम से स्वर्गीय सीएम मुफ्ती मुहम्मद सईद द्वारा प्रस्तावित बाजार हस्तक्षेप योजनाओं को लागू नहीं करके हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है। मुफ्ती ने यह भी कहा कि ये सभी प्रयास जम्मू कश्मीर के लोगों के जीवन को कमज़ोर बनाने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रशासन जम्मू-कश्मीर के हर निवासी और समुदाय को बुरी तरह पीड़ित करने पर तुला हुआ है।

अधिकारियों ने दिया हाईवे खुलवाने का आश्वाशन
वहीं, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फलों से लदे ट्रकों के रुकने के बीच सरकारी अधिकारी ने कहा कि अगले 3-4 दिनों में राजमार्ग पर जाम खत्म होने की संभावना है और रोज लगभग चार घंटे यातायात ठप रहने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। जल्द ही समाप्त करने के लिए।  जबकि फल उत्पादक संघ के साथ उच्च अधिकारियों की बैठक आज दोपहर करीब 3 बजे होनी थी जिसमें सभी विकल्पों पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि कश्मीर में इस साल सेब की भारी फसल हुई और इस साल सेब का 12 मीट्रिक टन से अधिक उत्पादन होने की उम्मीद है। ईरान से कम कीमत वाले सेब के आयात ने कश्मीरी विक्रेताओं को उत्पाद की कीमत करने के लिए मजबूर किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement