Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अजित पवार की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अजित पवार की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सबकी नजर गवर्नर पर टिकी हुई है और देखना होगा कि गवर्नर किसे प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करते हैं। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 26, 2019 11:10 am IST, Updated : Nov 26, 2019 01:24 pm IST
Ajit Pawar reaction on Supreme Court Maharashtra decision- India TV Hindi
Image Source : AJIT PAWAR TWITTER Ajit Pawar reaction on Supreme Court Maharashtra decision

मुंबई। महाराष्ट्र में विश्वासमत के लिए फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है। अजित पवार ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि हमारे संविधान ने हमे आज के लोकतांत्रिक भारत के संविधान को बनाने में मदद की है और हमारा कल भी निर्धारित करने में मदद करेगा। अजित पवार ने इस ट्वीट के साथ राष्ट्रीय संविधान दिवस की बधाई दी है। 

अजित पवार के इस ट्वीट को गहराई से देखें तो वह वैसे तो संविधान दिवस की बधाई दिखती है, लेकिन आज संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बुधवार शाम 5 बजे तक विधायकों को शपथ दिलाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने हालांकि अपने फैसले में इस पूरे घटनाक्रम में गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के कामकाज पर कोई सवाल या टिप्पणी नहीं की है। ऐसे में अजित पवार का यह ट्वीट कल यानि बुधवार को होने वाले विश्वासमत की ओर इशारा करता भी नजर आ रहा है। 

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि बुधवार को विधायक जब फ्लोर टेस्ट में भाग लेंगे तो किसी तरह की सीक्रेट वोटिंग नहीं की जाएगी। यानि कौन विधायक किसे वोट देगा यह साफ हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सबकी नजर गवर्नर पर टिकी हुई है और देखना होगा कि गवर्नर किसे प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करते हैं। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement