Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ममता का मोदी से मिलना राजीव कुमार को बचाने की हताश कोशिश: विजयवर्गीय

ममता का मोदी से मिलना राजीव कुमार को बचाने की हताश कोशिश: विजयवर्गीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली रवाना होने पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की आखिरी कोशिश के तहत मोदी से मिलने का समय मांगा है। 

Reported by: Bhasha
Published : Sep 17, 2019 11:31 pm IST, Updated : Sep 17, 2019 11:31 pm IST
Kailash Vijayvargiya, Mamata banerjee- India TV Hindi
Kailash Vijayvargiya and Mamata banerjee

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली रवाना होने पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की आखिरी कोशिश के तहत मोदी से मिलने का समय मांगा है। कभी ममता का दाहिना हाथ माने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने दावा किया कि मोदी से मिलने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का समय मांगना भाजपा की जीत है। 

राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी। विजयवर्गीय ने यह दावा भी किया कि ममता इस बात से वाकिफ हैं कि ‘कुमार की गिरफ्तारी के बाद करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में उनकी (ममता की) आधी कैबिनेट जेल चली जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले, हर मुद्दे पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया करती थी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर मोदीजी का सम्मान करने की जरूरत है। वह (मोदी के) शपथ ग्रहण समारोह, नीति आयोग की बैठक और मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हुई।’’ 

विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह अचानक प्रधानमंत्री मोदी से मिलना क्यों चाह रही हैं, क्या कोई अनुमान लगा सकता है।’’ भाजपा नेता ने कहा कि कुमार और पार्टी के अन्य नेताओं को बचाने की ममता की कोशिश फलीभूत नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ममता राजीव कुमार को बचाने के लिए हताश कोशिश कर रही हैं क्योंकि वह (ममता) इस बात से भलीभांति अवगत हैं कि उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी (ममता की) आधी कैबिनेट जेल चली जाएगी। लेकिन घोटाले से राजीव कुमार और पार्टी के नेताओं को को बचाने की उनकी कोशिशों का कोई परिणाम नहीं निकलेगा।’’ पिछली बार 25 मई 2018 को मोदी और ममता की मुलाकात शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुई थी। 

रॉय ने कहा, ‘‘यह भाजपा की जीत है कि ममता बनर्जी अब प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रही हैं। उन्होंने पहले कहा था कि वह मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेंगी लेकिन अब उन्होंने भी उन्हें (मोदी को) अपना प्रधानमंत्री स्वीकार कर लिया है।’’ तृणमूल कांग्रेस ने दावों को बेबुनियाद करार दिया और पार्टी ने कहा कि राज्य के विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलना ममता का अधिकार है। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘एक संघीय ढांचे में किसी राज्य के मुख्यमंत्री के पास यह अधिकार होता है कि वह प्रधानमंत्री से मिलें। प्रस्तावित मुलाकात का लक्ष्य राज्य से जुड़े विकास के मुद्दे पर चर्चा करना है।’’ गौरतलब है कि सारदा पोंजी घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और कुमार सीबीआई की जांच के दायरे में हैं। कुमार फिलहाल राज्य सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक हैं। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement