Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

BJP का शिवसेना के साथ भावनात्मक गठबंधन है तो NCP के साथ राजनीतिक: फडणवीस

फडणवीस ने कहा, अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ हमारा गठजोड़ एक राजनीतिक गठबंधन है। अगले 10-15 साल में हम एनसीपी के साथ भी भावनात्मक गठबंधन बना सकते हैं।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: July 13, 2023 23:37 IST
eknath shinde devendra fadnavis- India TV Hindi
Image Source : PTI एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि भाजपा का शिवसेना के साथ भावनात्मक गठबंधन है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ राजनीतिक गठबंधन है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी इसमें शामिल होने को इच्छुक है, उसका स्वागत कर सकती है लेकिन ‘कांग्रेस जैसी सोच’ अस्वीकार्य है। भाजपा नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भिवंडी में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की ‘महाविजय 2024’ कार्यशाला में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन एक भावनात्मक गठबंधन है। भाजपा और शिवसेना 25 साल से अधिक समय से एक साथ हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ हमारा गठजोड़ एक राजनीतिक गठबंधन है।” उन्होंने कहा, “अगले 10-15 साल में हम एनसीपी के साथ भी भावनात्मक गठबंधन बना सकते हैं।”

महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने पिछले साल भाजपा से हाथ मिलाया था, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाला राकांपा का विद्रोही समूह इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुआ था। फडणवीस ने कहा कि कुछ लोगों ने भाजपा पर शिवसेना और राकांपा को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप लगाया, लेकिन यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना थी जिसने 2019 में भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने कहा, “जो कोई भी पार्टी में शामिल होना चाहता है हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन कांग्रेस जैसी सोच के लिए कोई जगह नहीं है। जो लोग तुष्टिकरण में विश्वास करते हैं वे स्वीकार्य नहीं होंगे। एआईएमआईएम या मुस्लिम लीग का NDA में कोई स्थान नहीं होगा।”

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement