Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. राज्यसभा चुनाव में हार और SP से गठबंधन के भविष्य पर BSP प्रमुख मायावती ने कही यह बड़ी बात

राज्यसभा चुनाव में हार और SP से गठबंधन के भविष्य पर BSP प्रमुख मायावती ने कही यह बड़ी बात

बीएसपी प्रमुख मायावती ने आज केंद्र और राज्य सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर राज्यसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 24, 2018 04:21 pm IST, Updated : Mar 24, 2018 07:18 pm IST
mayawati- India TV Hindi
Mayawati

नई दिल्ली: बीएसपी प्रमुख मायावती ने आज केंद्र और राज्य सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर राज्यसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने सरकारी आतंक का वातावरण पैदा करके एक धन्नासेठ को राज्यसभा का चुनाव जीता दिया है। बीजेपी द्वारा धनबल के आधार पर की गई खरीद फरोख्त के बारे में जनता जानती है।

मायावती ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में एसपी को समर्थन देकर बीएसपी ने एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया था। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के नतीजों का पूरे देश में स्वागत हुआ है। मायावती ने कहा कि बीजेपी ने सरकारी मशनीरी का दुरुपयोग करने और हेराफेरी करने की आदत से बाज नहीं आई। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपना एक अतिरिक्त उम्मीदवार खड़ा कर इस चुनाव को अलग रूप देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनाए। बीजेपी चाहती है कि सपा-बसपा की नजदीकी खत्म हो जाए.. ताकि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को होनेवाले नुकसान से बचा जा सका।

मायावती ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के परिणाम से सपा और बसपा के बीच तिल भर का फर्क पड़नेवाला नहीं है। राजा भैया का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि अखिलेश अभी राजनीति में तजुर्बे की कमी है लेकिन धीरे-धीरे उनकी समझ पुख्ता होगी। जब से सपा बसपा की नजदीकी बढ़ी है बीजेपी के लोग इसे तोड़ने में जुटे हैं। 

मायावती ने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। गेस्ट हाउस कांड को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस कांड के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं हैं। मायावती ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड को अंजाम देने में जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को राज्य पुलिस का प्रमुख बना दिया गया है। 

 

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement