Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे चुनाव, जानिए किन सीटों पर हुआ बंटवारा

जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे चुनाव, जानिए किन सीटों पर हुआ बंटवारा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर है। इस बीच जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस बाबत सीटों का बंटवारा भी कर दिया गया है। दोनों ही पार्टियों के बीच 3-3 सीटों पर सहमति बन गई है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Apr 08, 2024 17:18 IST, Updated : Apr 08, 2024 17:18 IST
loksabha elections 2024 National Conference and Congress alliance in Jammu and Kashmir- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO नेशनल कॉन्फेंस और कांग्रेस का जम्मू कश्मीर में गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनावी तैयारियां जोरों पर है। एक तरफ भाजपा नीत एनडीए गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नीत इंडी गठबंधन है। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। वहीं इसके बाद वो महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने जाएंगे। वहीं दूसरे तरफ राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सिवनी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस बीच जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन कर लिया है और जम्मू कश्मीर में दोनों ही दल मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है। 

Related Stories

उमर अब्दुल्ला करेंगे कांग्रेस का समर्थन

इस बाबत नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि उधमपुर, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वहीं अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर की सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने उम्मीदवार को उतारने जा रही है। बता दें कि इससे पहले पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने बताया कि दक्षिणी कश्मीर की अनंतनाग सीट से वो उम्मीदवार होंगी। वहीं बारामूला से पीडीपी ने फैयाज मीर और वहीद उर रहमान पारा को श्रीनगर से मैदान में उतारा है। 

अनंतनाग सीट पर रोमांचक होगा मुकाबला

महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि हम 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं। वहीं अन्य स्थानों पर पीडीपी कांघ्रेस पार्टी को समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसी कारण हम इंडी गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि महबूबा मुफ्ती अनंतनाग की लोकसभा सीट से पहले भी सांसद रह चुकी हैं। हालांकि इस बार यहां से कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। क्योंकि इस सीट से कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद भी अनंतनाग सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement