Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Chhath Puja 2023: इस आसान सी रेसिपी के साथ झटपट बनाएं छठ का महाप्रसाद ठेकुआ

Chhath Prasad Thekua Recipe: छठ पूजा में प्रसाद के रूप में ठेकुआ चढ़ाया जाता है। ठेकुआ से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और पूजा के बाद इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। गुड़ और आटे से कैसे बनाएं ठेकुआ जान लीजिए आसान रेसिपी।

Bharti Singh Written By: Bharti Singh
Published on: November 18, 2023 7:19 IST
Thekua Recipe- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL ठेकुआ रेसिपी

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व शुरू हो चुका है। पहले दिन नहाय खाय और फिर खरना और उसके अगले दिन छठ पूजा होगी। 19 नवंबर को ढ़लते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। छठ में ठेकुआ का विशेष महत्व होता है। इसे प्रसाद के लिए बनाया जाता है। ठेकुआ से ही भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। पारण के बाद लोगों को प्रसाद के रूप में इसी ठेकुआ को वितरित किया जाता है। जो लोग छठ पूजा नहीं करते उन्हें भी ठेकुआ का स्वाद बेहद पसंद आता है। अगर आप पहली बार छठ का उपवास कर रहे हैं तो हम आपको ठेकुआ बनाने की बेहद आसान रेसिपी बता रहे हैं। जिससे आप घर में छठ का प्रसाद ठेकुआ बना सकते हैं।

ठेकुआ बनाने के लिए जरूरी सामग्री  (Thekua Ingridients In Hindi)

1 किलो आटा

500 ग्राम गुड़
1 बड़ा चम्मच सौंफ
5 -6 छुहारा
8-10  कच्चा मूंगफली
2-4 काली मिर्च
2-3 लौंग
सेंकने के लिए देसी घी या तेल

ठेकुआ बनाने की विधि (Thekua Recipe In Hindi)

  1. ठेकुआ बनाने के लिए पहले मूंगफली, सौंफ, छुहारा, छोटी इलायची, लौंग, काली मिर्च सबको अच्छी तरह साफ कर लें और कूट लें। 
  2. एक बर्तन में गुड़ डालकर उसमें 1 छोटा गिलास पानी डालकर गुड़ को भिगो दें और फिर अच्छी तरह से मिला लें।
  3. गुड़ के पानी में थोड़ा कद्दूकस किया नारियल और सारे कूटे हुए मसाले मिला लें।
  4. अब इस पानी को थोड़ा-थोड़ा मिक्स करते हुए नरम आटा गूंथ लें। ध्यान रखें आटा ज्यादा टाइट या मुलायम न हो।
  5. आटे से छोटी-छोटी लोईं बनाकर रख लें और इसे ठेकुआ बनाने वाले सांचे में रखकर शेप दें। 
  6. अगर सांचा नहीं है तो चकला पर लोई को हथेली से हल्का दबा दें और कांटा की मदद से डिजाइन बना दें।
  7. गैस पर बड़ी सी कड़ाही में घी या तेल डालकर गर्म करें और तेल गर्म होने पर उसमें एक एक करके ठेकुआ डालते जाएं।
  8. इसे आपको मीडियम फ्लेम पर ब्राउन होने तक सेंकना है। जब अच्छी तरह से दोनों तरफ से ठेकुआ सुनहरे हो जाएं तो निकाल लें.
  9. तैयार है छठ का प्रसाद ठेकुआ। ठेकुआ को किसी साफ जगह पर रख दें और पूजा के बाद ही इसे खाएं। 
  10. आप इसे कई दिनों तक स्टोर करते भी रख सकते हैं। ये ठेकुआ जल्दी खराब नहीं होता है।

मक्का और बाजरा की रोटी बनाने का सबसे आसान तरीका, एकदम पतली और गोल बनेगी रोटी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement