Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. कद्दू का सूप पीने से गलने लगती है शरीर में जमी चर्बी, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट, जानें कैसे बनाएं ये सुपर हेल्दी रेसिपी

कद्दू का सूप पीने से गलने लगती है शरीर में जमी चर्बी, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट, जानें कैसे बनाएं ये सुपर हेल्दी रेसिपी

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में कद्दू के सूप को ज़रूर शामिल करें। फाइबर के गुणों से भरपूर कद्दू वेट लॉस में बेहद कारगर है

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 05, 2025 01:07 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 01:07 pm IST
कद्दू का सूप - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK कद्दू का सूप

अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है और आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में कद्दू के सूप को भी शामिल करें। आप कद्दू के सूप का सेवन लंच या डिनर किसी भी समय कर सकते हैं। फाइबर के गुणों से भरपूर कद्दू सिर्फ वजन ही नहीं बल्कि इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है। तो, चलिए जानते हैं कैसे बनाएं कद्दू का सूप?

कद्दू के सूप के लिए सामग्री

2 कप लाल कद्दू के टुकड़े, 1 छोटा चम्मच बटर, आधा कप बारीक कटा प्याज, स्वादानुसार नमक, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर

कद्दू का सूप बनाने के लिए समय 

तैयारी का समय: 15 मिनट

पकाने का समय: 15 मिनट
3 लोगों के लिए

कद्दू का सूप बनाने की विधि

  • पहला स्टेप: कद्दू का सूप बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे नॉन-स्टिक पैन में एक चम्मच बटर डालें। जब बटर मेल्ट हो जाए तब उसमें बारीक कटे हुए प्याज डालें और मध्यम आँच पर प्याज को सुनहरा होने तक भूनें।

  • दूसरा स्टेप: जब प्याज सुनहरा हो जाए तब अगले स्टेप में उसमें कद्दू के टुकड़ों को डालें और मध्यम आँच पर 3 मिनट तक पकाएँ। अब उसमें 3 कप गर्म पानी, नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

  • तीसरा स्टेप: अब इसे ढक्कन से ढककर मध्यम आँच पर 10 मिनट तक पकाएँ। जब कद्दू अच्छी तरह से पक जाए तब इसे गैस पर से उतार लें और पूरी तरह ठंडा होने के लिए अलग रख दें।

  • चौथा स्टेप: ठंडा होने पर, मिक्सर में डालकर स्मूथ होने तक पीस लें। मिश्रण को उसी गहरे नॉन-स्टिक पैन में वापस डालें, उसमें अजवायन और काली मिर्च का पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। अब मध्यम आँच पर 1 मिनट या उबाल आने तक लगातार चलाते हुए पकाएँ। तुरंत परोसें।

कद्दू के सूप के फायदे:

कद्दू के सूप के मुख्य फायदे में वजन प्रबंधन, बेहतर पाचन, मजबूत प्रतिरक्षा (इम्यूनिटी), स्वस्थ हृदय, स्वस्थ त्वचा और विटामिन ए की भरपूर मात्रा शामिल हैं। इसमें मौजूद फाइबर और कम कैलोरी आपको भरा हुआ महसूस कराते हैं, जबकि एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement