Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'कुत्ता वाहन के नीचे आ जाए, तो विपक्ष गृहमंत्री का इस्तीफा मांगेगा,' देवेंद्र फडणवीस ने क्यों दिया ये बयान

'कुत्ता वाहन के नीचे आ जाए, तो विपक्ष गृहमंत्री का इस्तीफा मांगेगा,' देवेंद्र फडणवीस ने क्यों दिया ये बयान

फेसबुक लाइव के दौरान शिवसेना यूबीटी के नेता अभिषेक घोषालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले पर अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक दूसरे से भिड़ गए हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 10, 2024 17:50 IST, Updated : Feb 10, 2024 17:50 IST
Devendra Fadnavis remark on opposition over shivsena ubt leader abhishek ghosalkar murder- India TV Hindi
Image Source : PTI अभिषेक घोषालकर की हत्या पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

मुंबई के उपनगरीय दहिसर में आठ फरवरी को हुई गोलीबारी की घटना की पृष्ठभूमि में शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक-दूसरे की मानसिक हालत को लेकर निशाना साधा। सामाजिक कार्यकर्ता मौरिस नोरोन्हो द्वारा ‘फेसबुक लाइव’ सत्र के दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फडणवीस ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में गृह विभाग संभाल रहे फडणवीस ने कहा, ‘‘यह (घोसालकर की हत्या) गंभीर घटना है, लेकिन अगर कोई कुत्ता भी वाहन के नीचे आ जाए, तो वे (विपक्षी दल) गृह मंत्री का इस्तीफा मांगेंगे।’’ 

Related Stories

घोसालकर की हत्या पर क्या बोले फडणवीस

मुंबई में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने इस टिप्पणी की आलोचना की और हैरानी जताते हुए कहा कि क्या राज्य में ‘‘मानसिक रूप से बीमार’’ गृह मंत्री हैं। ठाकरे ने कहा, ‘‘मैंने पहले उन्हें (फडणवीस को) धब्बा, बेकार कहा था। लेकिन, अब मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति की जांच की जानी चाहिए। उनकी टिप्पणी (घोसालकर की हत्या पर) ऐसी लग रही थी जैसे हमारे राज्य को मानसिक रूप से बीमार गृह मंत्री मिल गया है।’’ इस पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि जल्दी ठीक हो जाएं।’’ 

ठाकरे और फडणवसी के रिश्ते कब हुए खराब?

उपमुख्यमंत्री ने नासिक में पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पणी की। एक समय दोनों नेताओं के बीच मधुर संबंध थे। ठाकरे और फडणवीस के बीच संबंध तब कटु हो गए जब (अविभाजित) शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया। बता दें कि शिवसेना यूबीटी नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी मोरिस के बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब गिरफ्तार किए गए बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा की पत्नी ने कई खुलासे भी पुलिस के सामने किए हैं। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement