बेन स्टोक्स इंग्लैंड और दुनिया के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर माने जाते हैं। स्टोक्स दुनिया के किसी भी गेंदबाज की गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेज सकते हैं। वहीं, वो बड़े से बड़े बल्लेबाज को आउट करने का माद्दा भी रखते हैं। स्टोक्स इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे। स्टोक्स पिछले सीजन की ही तरह इस बार भी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। हालांकि स्टोक्स काफी आक्रामक हैं और इस कारण उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। पिछले साल ब्रिस्टल के होटल के बाहर उन्होंने कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी और इसके बाद उनपर केस दर्ज भी हुआ था।