कोटा: जिले के मोरुखुर्द में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हैरानी की बात ये रही कि ट्रैक्टर चालक भी उसी के नीचे दब गया। वह करीब एक घंटे तक ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा। करीब एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
दरअसल, पूरा मामला कोटा जिले के कनवास दरा रोड का बताया जा रहा है। यहां मोरुखुर्द में डोब के बालाजी के पास भूसे से भरी टैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ये हादसे एक बाइक सवार शख्स को बचाने के चक्कर में हुआ। हालांकि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया। हैरानी की बात ये रही कि ट्रैक्टर के नीचे उसका चालक भी दब गया। वह ट्रैक्टर के नीचे करीब एक एक घंटे तक फंसा रहा और जान बचाने के लिए गुहार लगाता रहा। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सड़क किनारे पलट गया ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली कनवास से दरा की ओर आ रही थी, जबकि बाइक सवार दरा से कनवास की तरफ जा रहा था। इस बीच अचानक मोरुखुर्द के पास बाइक सवार और ट्रैक्टर-ट्रॉली आमने-सामने आ गए। वहीं बाइक सवार को बचाने के चक्कर में भूसे से भरा टैक्टर-ट्रॉली पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से उसका चालक सुरेश पुत्र रामरतन निवासी इटावा ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह फस गया। इस दौरान वह करीब एक घंटे तक ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा।
नीचे फसा रहा चालक
इस बीच मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते दिखे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से करीब एक घंटे बाद ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला। इसके बाद उसे एम्बुलेंस की सहायता से कनवास अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक चालक के कमर के नीचे का हिस्सा सुन्न हो गया है। ट्रॉली पलटने के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन वजन अधिक होने से उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। (इनपुट- दिनेश कश्यप)
यह भी पढ़ें-
मुंबई: लाउडस्पीकर के नीचे दबने से 3 साल की बच्ची की हुई मौत, CCTV फुटेज आया सामने
VIDEO: 26 जनवरी पर जलेबी को लेकर भारी बवाल, जान बचाकर भागे मुखिया जी; कई गाड़ियों के तोड़े शीशे