बजट से 7 गुना ज्यादा कलेक्शन, श्रीदेवी संग इस सुपरस्टार की हिट हुई जोड़ी, 35 साल बाद फिर रिलीज हो रही फिल्म
बॉलीवुड | 09 May 2025, 8:25 PMचिरंजीवी और श्रीदेवी की फैंटेसी ड्रामा मूवी 'जगदेका वीरूडू अथिलोका सुंदरी' 35 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। साल 1990 में यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसने उस वक्त 15 करोड़ कमाए थे।
