Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुरे प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम को लगे बड़े झटके

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुरे प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम को लगे बड़े झटके

शाकेरा को विश्व कप के अपने पहले मैच में शॉर्ट लेग पर फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। कोनेल को अगले मैच में पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी और वह सिर्फ चार ओवर फेंकने के बाद ही मैदान से बाहर चली गई थीं।

IANS
Published : Jul 04, 2017 05:02 pm IST, Updated : Jul 04, 2017 05:02 pm IST
west indies- India TV Hindi
west indies

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले मैच में निहायत बुरे प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज टीम को दो और बड़े झटके लगे हैं। उसकी तेज गेंदबाज शाकेरा सेलमैन और शामिलिया कोननेल चोट के कारण टीम से बाहर हो गई हैं। इन दोनों की जगह कायसिया नाइट और सुब्रिना मुनरोए को टीम में जगह मिली है। नाइट ने पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। सुब्रिना 2015 के बाद से टीम से बाहर चल रही थी।

शाकेरा को विश्व कप के अपने पहले मैच में शॉर्ट लेग पर फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। कोनेल को अगले मैच में पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी और वह सिर्फ चार ओवर फेंकने के बाद ही मैदान से बाहर चली गई थीं। आईसीसी की तकनीकी समिति ने इन खिलाड़ियों के विकल्पों को अपनी मंजूरी दे दी है।

वेस्टइंडीज का इस विश्व कप में अभी तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उसने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली है। वह अंकतालिका में बिना कोई अंक के साथ सबसे नीचे है। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने उसे शर्मनाक हार दी थी।

इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 48 रनों पर ही ढेर हो गई थी जो उसका वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है। उसे अपने अगले मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement