Friday, March 29, 2024
Advertisement

आईसीसी के पास है भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये ‘बैकअप प्लान’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ अलार्डिस ने बुधवार को कहा कि उनके पास इस साल अंत में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये ‘बैकअप’ (दूसरी) योजना है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 07, 2021 16:00 IST
ICC has 'Backup Plan' for T20 World Cup to be held in India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ICC has 'Backup Plan' for T20 World Cup to be held in India

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ अलार्डिस ने बुधवार को कहा कि उनके पास इस साल अंत में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये ‘बैकअप’ (दूसरी) योजना है लेकिन इस समय यहां कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद देश से इसे हटाने के किसी भी विचार के बारे में नहीं सोच रहे हैं। टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में किया जायेगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों में देश में रोज एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 

माइकल वॉन की भविष्यवाणी मुंबई इंडियंस नहीं तो ये टीम जीतेगी आईपीएल 2021 का खिताब

कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग दर्शकों के बिना बंद स्टेडियम में शुक्रवार से चेन्नई में शुरू होने वाली है। 

अलार्डिस ने वर्चुअल मीडिया राउंड टेबल के दौरान कहा,‘‘हम निश्चित रूप से टूर्नामेंट के लिये योजना के अनुसार ही आगे बढ़ रहे हैं। हमारे पास ‘दूसरी योजना’ है, लेकिन हमने अभी उन योजनाओं के बारे में विचार नहीं किया है। हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ काम कर रहे हैं, हमारे पास ‘बैकअप’ योजना है जिसे जरूरत पड़ने पर ही शुरू किया जा सकता है।’’ 

193 रनों की पारी के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में फखर जमान ने लगाई छलांग

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक अलार्डिस को हाल में मनु साहनी को ‘छुट्टी’ पर भेजने के बाद ही अंतरिम सीईओ बनाया गया था। ऑस्ट्रेलिया के 53 वर्षीय अलार्डिस अपने देश के लिये घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं, उन्होंने कहा कि आईसीसी यह समझने के लिये अन्य देशों की खेल संस्थाओं से भी संपर्क में है कि वे कोविड काल में किस तरह से अपने टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय क्रिकेट कई देशों में खेला जा रहा है और हम उन सभी से सीख रहे हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम अन्य खेल संस्थाओं से बात कर रहे हैं कि वे क्या कर रहे हैं, हम इस समय अच्छी स्थिति में हैं लेकिन यह भी मानते हैं कि दुनिया भर में चीजें तेजी से बदल रही हैं।‘‘ 

अलार्डिस ने कहा,‘‘दो महीने के समय में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का समय भी आ रहा है, लेकिन हम दोनों के लिये योजनानुसार ही चल रहे हैं।’’ 

रेसी वान डेर डुसैन चोटिल होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से हुए बाहर

संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी की थी, वह भी इस बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिये ‘बैकअप’ स्थल हो सकता है। इस बातचीत के दौरान उनसे डीआरएस (अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली) के बारे में भी पूछा गया जिसमें अंपायरों के फैसले विवादास्पद हो रहे हैं और जिन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान भ्रामक बताया था। 

अलार्डिस ने कहा कि हाल में हुई आईसीसी की बोर्ड बैठक के दौरान डीआरएस पर ‘अच्छी चर्चा’ हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘डीआरएस को स्पष्ट गलतियों को बदलने के लिये बनाया गया था। इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब आप बार बार ‘रीप्ले’ देखते हो तो आपकी सामान्य प्रतिक्रिया यही होती है कि हम क्या कर सकते हैं। इसमें साफ दिख रही गलती को बदल दिया जाये। हम ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जिसमें हम सही फैसले करने के लिये टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन ‘परफेक्शन’ (बिलकुल सही) के लिये प्रयास असंभव हो जाता है। हम अभी जहां पर हैं, वहां बहुत सहज हैं। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement