Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सीनियर खिलाड़ी होने के रोहित शर्मा ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है : केएल राहुल

सीनियर खिलाड़ी होने के रोहित शर्मा ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है : केएल राहुल

टी-20 में राहुल ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और जब हाल ही में रोहित ने यही बात कही तो राहुल को काफी खुशी मिली।

Edited by: IANS
Published : Jun 14, 2020 02:24 pm IST, Updated : Jun 14, 2020 02:24 pm IST
Rohit Sharma, KL Rahul, India, BCCI, cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul

भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है और कहा है कि रोहित कई बार उनके साथ खड़े रहे हैं। राहुल ने टीम के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने पहले कहा था कि सलामी बल्लेबाजी उनकी ताकत है, लेकिन रोहित और शिखर धवन से वनडे में मिल रही लगातार प्रतिस्पर्धा के चलते उन्होंने अपने आप को फिनिशर के रोल में ढाल लिया। वह एक काबिल विकेटकीपर की भूमिका में भी दिखे हैं।

टी-20 में राहुल ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और जब हाल ही में रोहित ने यही बात कही तो राहुल को काफी खुशी मिली।

यह भी पढ़ें-  'टीम इंडिया की कप्तानी करने पर कैसा लगा?' बीसीसीआई ने ट्विटर पर सुरेश रैना से पूछा सवाल

 

राहुल ने इंडिया टुडे से कहा, "रोहित के शब्द(टी-20 में राहुल पहली पसंद हैं, और इसके बाद मेरे और धवन में से फैसला होगा) सुनकर अच्छा लगा। मैं उनकी बल्लेबाजी का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैं उनके साथ कुछ वर्षों तक खेला हूं, लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम में, मैं कैसे कहूं, जैसे कुछ क्रिकेटर होते हैं जो सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखकर हैरान हो जाते हैं। वह नहीं जानते की क्या कहें।"

उन्होंने कहा, "जब मैं रोहित के साथ मैदान के बाहर होता हूं तो मुझे विश्वास नहीं होता।"

यह भी पढ़ें- हरभजन ने साल 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को किया याद कहा- 'पोंटिंग खुद बन गए थे अंपायर'

राहुल ने साथ ही बताया कि जब वह टीम से अंदर-बाहर हो रहे थे तब रोहित ने कैसे उनकी आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की।

राहुल ने कहा, "लेकिन वो टीम में वो शख्स हैं जिन्होंने मुझे बताया कि उन्हें मुझ पर भरोसा है और एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैंने देखा है कि उन्होंने मेरा समर्थन किया है और मेरे साथ खड़े हुए हैं।"

उन्होंने कहा, "जब उनकी तरह का कोई सीनियर खिलाड़ी होता है जो जिम्मेदारी ले सके और वो टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों में से एक हो तो यह युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देता है।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement