Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप और एशेज जिताने वाले कोच जस्टिन लैंगर ने इस काम से किया इनकार

ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप और एशेज जिताने वाले कोच जस्टिन लैंगर ने इस काम से किया इनकार

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता और कई बार एशेज जीतने वाली टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से भारी भरकम बोनस की पेशकश ठुकरा दी है, क्योंकि उनका मानना है कि इसे उस समय स्वीकार करना नैतिक रूप से अनुचित होगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Feb 02, 2022 08:28 pm IST, Updated : Feb 02, 2022 08:28 pm IST
Justin Langer- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Justin Langer

Highlights

  • जस्टिन लैंगर की कोचिंग में ही ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टी20 विश्व कप
  • ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया था
  • अब जस्टिन लैंगर ने भारी बोनस की पेशकश को ठुकरा दिया है

 

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता और कई बार एशेज जीतने वाली टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से भारी भरकम बोनस की पेशकश ठुकरा दी है, क्योंकि उनका मानना है कि इसे उस समय स्वीकार करना नैतिक रूप से अनुचित होगा, जब क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 के कारण कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। जाने माने क्रिकेट लेखकर रॉबर्ट क्रेडोक और पीटर लेलोर ने ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ के लिए खबर में लिखा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच जस्टिन लैंगर ने गोपनीय तरीके से छह अंकों के बोनस को लेने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उनका मानना है कि कोविड के कारण लोगों की नौकरी जाने के बीच इसे स्वीकार करना नैतिक रूप से अनुचित होगा।

यह भी पढ़ें : IPL में RCB के ​लिए खेला केवल एक मैच अब 12 गेंद पर जड़ दिए 60 रन

उन्होंने लिखा है कि माना जा रहा है कि लैंगर ने निजी तौर पर अपने अधिकारियों से कहा है कि उनकी अंतरात्मा उन्हें उस समय बोनस स्वीकार करने की इजाजत नहीं देती जब अन्य स्टाफ कर्मियों ने अपनी नौकरी गंवा दी है। दोनों में से किसी पक्ष ने इस मामले को सार्वजनिक नहीं किया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 40 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है जबकि अपने कार्यकारी स्टाफ के वेतन में कटौती की है जिससे उसे चार करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर की बचत होगी। खबर के अनुसार लैंगर का चार साल का अनुबंध प्रत्येक वर्ष नौ लाख डॉलर के आसपास का है और इससे कोविड-19 महामारी से पहले 2018 में किया गया था। उनके अनुबंध में परफोर्मेंस बोनस भी शामिल है लेकिन कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। 

यह भी पढ़ें :  IPL 2022 : RCB का ये दिग्गज पहुंचा बेंगलोर, टीम को नया कप्तान भी चाहिए, अब बनेगी रणनीति

लैंगर को नया अनुबंध मिलने की संभावना हालांकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया की बैठक पर निर्भर करेगी जिसमें शीर्ष अधिकारियों के फैसला करने की उम्मीद है। कोच के रूप में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि कथित तौर पर उग्र स्वाभाव के कारण टीम के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे नहीं हैं। खबर के अनुसार, लैंगर का भविष्य शुक्रवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया की बोर्ड बैठक पर निर्भर करेगा जिसमें प्रदर्शन प्रमुख बेन ओलिवर सिफारिश करेंगे कि उन्हें नया करार दिया जाए या नहीं।

(Bhasha input)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement