Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी-20 और वनडे सीरीज के लिए हुआ स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली जगह

टी-20 और वनडे सीरीज के लिए हुआ स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली जगह

एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने स्क्वॉड का ऐलान किया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 23, 2025 09:30 pm IST, Updated : Sep 23, 2025 09:30 pm IST
Zak Crawley - India TV Hindi
Image Source : PTI जैक क्रौली

एशेज सीरीज से पहले अक्टूबर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जैक क्रौली जो अपने देश के लिए टेस्ट और वनडे खेल चुके हैं और उन्हें पहली बार टी-20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया है।

सैम करन की हुई है वनडे टीम में वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में ऑलराउंडर सैम करन और लियाम डॉसन को शामिल किया गया है। लंकाशायर के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड जिन्होंने इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है उनको टीम में शामिल किया गया है। वहीं बेन डकेट, जेमी स्मिथ और आर्चर को इस T20I सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। तेज गेंदबाज साकिब महमूद घुटने की सर्जरी के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वह इस दौरे पर खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

हैरी ब्रूक करेंगे कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस व्हाइट बॉल सीरीज में हैरी ब्रूक इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किसी को भी उपकप्तानी की भूमिका नहीं दी है। अब देखना ये होगा कि इस व्हाइट बॉल सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन कैसा रहता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड

टी-20 टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20: शनिवार 18 अक्टूबर - हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
  • दूसरा टी-20: सोमवार 20 अक्टूबर - हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
  • तीसरा टी-20: गुरुवार 23 अक्टूबर - ईडन पार्क, ऑकलैंड

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: रविवार 26 अक्टूबर - बे ओवल, माउंट माउंगानुई
  • दूसरा वनडे: बुधवार 29 अक्टूबर - सेडन पार्क, हैमिल्टन
  • तीसरा वनडे: शनिवार 1 नवंबर - स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया बहुत बड़ा स्कोर, भारतीय खिलाड़ी ने चटकाए पांच विकेट

एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement