Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहली हैट्रिक, IPL में ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक नहीं टूटा; हैप्पी बर्थडे टर्बनेटर हरभजन सिंह

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहली हैट्रिक, IPL में ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक नहीं टूटा; हैप्पी बर्थडे टर्बनेटर हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट के महान गेंदबाजों में शुमार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 3 जुलाई को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। हरभजन के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जो अब तक नहीं टूट सके। वह साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा भी रहे हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jul 03, 2025 07:57 am IST, Updated : Jul 03, 2025 07:57 am IST
Harbhajan Singh- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट के महान गेंदबाजों में की लिस्ट में शामिल हरभजन सिंह का क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल देखने को मिला है। हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को हुआ था, जिसमें उन्हें टर्बनेटर के नाम से भी वर्ल्ड क्रिकेट में पहचाना जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 1998 में डेब्यू करने वाले हरभजन सिंह ने कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए जिन्हें आज तक तोड़ पाना आसान नहीं रहा। हरभजन का जलवा सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में भी देखने को मिला।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं हरभजन सिंह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2001 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हरभजन सिंह के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई जहां से वह महान गेंदबाज बनने की राह में आगे बढ़े। हरभजन सिंह ने इस सीरीज में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे, इसके अलावा वह इस सीरीज में कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने में भी कामयाब हुए थे। हरभजन सिंह भारत की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में हैट्रिक लेने का कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

आईपीएल में हरभजन की इस साझेदारी का रिकॉर्ड अब तक है बरकरार

हरभजन सिंह का आईपीएल में भी गेंद के साथ बल्ले से भी जबरदस्त रिकॉर्ड देखने को मिलता है। साल 2015 में खेले गए आईपीएल सीजन में हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से पहचाना जाता है उसके खिलाफ मैच में जे सुचित के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की थी। आईपीएल के इतिहास में अब तक 7वें विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है। हरभजन के बल्ले से कुल 64 रन इस पारी में देखने को मिले थे, लेकिन वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके थे।

ऐसा रहा हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर

साल 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले हरभजन सिंह को तीनों ही फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला। हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 32.46 के औसत से कुल 417 विकेट अपने नाम किए, जिसमें वह 25 बार पारी में 5 विकेट भी लेने में कामयाब रहे। वहीं इसके अलावा बल्लेबाजी में हरभजन ने 18.22 के औसत से 2224 रन बनाए हैं, इसमें 2 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। वहीं वनडे में हरभजन सिंह ने 236 मैचों में खेलते हुए 33.35 के औसत से कुल 269 विकेट हासिल किए तो वहीं 3 बार पारी में 5 विकेट लेने में भी कामयाब रहे। हरभजन सिंह के नाम वनडे में कुल 1237 रन भी दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में हरभजन को कुल 28 मैच ही खेलने का मौका मिला और इसमें उन्होंने 25.32 के औसत से 25 विकेट हासिल किए। आईपीएल में हरभजन ने 163 मैचों में खेलते हुए जहां 150 विकेट हासिल किए तो वहीं 833 रन भी बनाने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें

शुभमन गिल ने दोहराया कोहली जैसा करिश्मा, कप्तानी के दूसरे मैच में ही इतिहास में दर्ज हुआ नाम

अश्विन का बल्लेबाजी में अलग अवतार, ओपनिंग करते हुए जड़े 83 रन; पारी में लगाए 11 चौके और 3 छक्के

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement