Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: हरभजन सिंह ने किया शुभमन गिल का काम आसान, लीड्स टेस्ट के लिए सुलझाई प्लेइंग XI की गणित

IND vs ENG: हरभजन सिंह ने किया शुभमन गिल का काम आसान, लीड्स टेस्ट के लिए सुलझाई प्लेइंग XI की गणित

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए हरभजन सिंह ने बताया है कि टीम इंडिया को इस मैच में कितने स्पिनर्स के साथ खेलना चाहिए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 17, 2025 10:23 IST, Updated : Jun 17, 2025 10:42 IST
Team India & Harbhajan Singh
Image Source : INDIA TV हरभजन सिंह & टीम इंडिया

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले इस वक्त फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल है। वो सवाल ये है कि इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI क्या होगी। टीम इंडिया इस मैच में कितने तेज गेंदबाज और स्पिनर के साथ खेलने के लिए उतरेगी। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया है कि इस मैच में टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन क्या होना चाहिए।

हरभजन ने उठाई इस स्पिनर को प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग

हरभजन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत को अपनी प्लेइंग XI में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव दोनों स्पिनर को टीम में शामिल करना चाहिए। इसके पीछे की वजह बताते हुए भज्जी ने PTI वीडियो के हवाले से कहा कि कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए, बेशक जडेजा उनके साथ गेंदबाजी करेंगे। ऐसे में तीन तेज गेंदबाजों के साथ दो स्पिनर इस मैच के लिए एकदम सही कॉम्बिनेशन होगा।

हरभजन ने कुलदीप यादव को एक मैच विनर बताया। उनका मानना है कि वो किसी भी परिस्थिति में विकेट ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि क्या परिस्थितियां बदलती हैं और स्पिनर्स को कितनी मदद मिलती है। लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है तो भी मुझे लगता है कि ये दोनों ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हैं।

शार्दुल या नितीश रेड्डी किसे मिलेगा मौका?

इसके साथ ही हरभजन ने ये भी बताया कि शार्दुल ठाकुर या नितीश कुमार रेड्डी में से किसे प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सके। भारत के पास नंबर सात तक बल्लेबाज मौजूद हैं। नंबर आठ पर आपको यह देखना होगा कि कौन आपके लिए विकेट ले सकता है और थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकता है। उनको लगता है यहीं पर शार्दुल ठाकुर नितीश रेड्डी पर भारी पड़ेंगे। ऐसे में शार्दुल को पहले मौका मिलेगा।

INPUT: PTI

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड की कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, ODI वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

करुण नायर ने आर अश्विन के सामने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'ये मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement