आईपीएल के 18वें सीजन में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें आरसीबी की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो उनकी इस सीजन में पहली हार भी है। इससे पहले आरसीबी ने 2 मैच सीजन में खेले थे और दोनों को अपने नाम किया था। हालांकि अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्हें सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच के दौरान आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर गेंद रोकने के प्रयास में अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए थे। वहीं अब वह अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर आरसीबी टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बड़ा अपडेट दिया है।
कोहली पूरी तरह से ठीक
आरसीबी टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली की इंजरी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विराट पूरी तरह से ठीक हैं और हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। बता दें कि इस मैच में फील्डिंग के दौरान जब विराट कोहली को उंगली में चोट लगी थी तो वह उस समय दर्द में काफी कराहते हुए दिखे थे, जिसके बाद फीजियो ने आकर उनकी इस इंजरी को तुरंत चेक भी किया था और फिर कोहली ने फील्डिंग करना जारी रखा। इस मैच में विराट कोहली बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके जिसमें वह सिर्फ 6 गेंदों में 7 रन बनाने के बाद अरशद खान की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
आरसीबी की टीम ने गंवाई नंबर-1 की पोजीशन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में काफी शानदार शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती दोनों ही मैचों को जीतने के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजीशन को हासिल कर लिया था, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली उन्हें 8 विकेट से हार के बाद अब वह प्वाइंट्स टेबल में सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय खिलाड़ी का ऐतिहासिक कारनामा, दो शतक जड़कर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
पहली बार विदेशी जमीन पर डे-नाइट टेस्ट खेल सकती है ऑस्ट्रेलिया, जुलाई महीने में इस देश का कर रही दौरा