Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली की इंजरी पर आखिरकार आया अपडेट, अगला मैच खेलेंगे या नहीं हो गया साफ

विराट कोहली की इंजरी पर आखिरकार आया अपडेट, अगला मैच खेलेंगे या नहीं हो गया साफ

IPL 2025: आरसीबी टीम को आईपीएल के 18वें सीजन में अपने तीसरे मुकाबले में पहली बार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Apr 03, 2025 05:20 pm IST, Updated : Apr 03, 2025 05:20 pm IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV विराट कोहली

आईपीएल के 18वें सीजन में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें आरसीबी की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो उनकी इस सीजन में पहली हार भी है। इससे पहले आरसीबी ने 2 मैच सीजन में खेले थे और दोनों को अपने नाम किया था। हालांकि अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्हें सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच के दौरान आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर गेंद रोकने के प्रयास में अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए थे। वहीं अब वह अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर आरसीबी टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बड़ा अपडेट दिया है।

कोहली पूरी तरह से ठीक

आरसीबी टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली की इंजरी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विराट पूरी तरह से ठीक हैं और हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। बता दें कि इस मैच में फील्डिंग के दौरान जब विराट कोहली को उंगली में चोट लगी थी तो वह उस समय दर्द में काफी कराहते हुए दिखे थे, जिसके बाद फीजियो ने आकर उनकी इस इंजरी को तुरंत चेक भी किया था और फिर कोहली ने फील्डिंग करना जारी रखा। इस मैच में विराट कोहली बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके जिसमें वह सिर्फ 6 गेंदों में 7 रन बनाने के बाद अरशद खान की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

आरसीबी की टीम ने गंवाई नंबर-1 की पोजीशन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में काफी शानदार शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती दोनों ही मैचों को जीतने के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजीशन को हासिल कर लिया था, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली उन्हें 8 विकेट से हार के बाद अब वह प्वाइंट्स टेबल में सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें

भारतीय खिलाड़ी का ऐतिहासिक कारनामा, दो शतक जड़कर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

पहली बार विदेशी जमीन पर डे-नाइट टेस्ट खेल सकती है ऑस्ट्रेलिया, जुलाई महीने में इस देश का कर रही दौरा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement