Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मेहदी हसन ने गेंद से दिखाया कमाल, चकनाचूर किया 13 साल पुराना भारतीय प्लेयर का रिकॉर्ड

मेहदी हसन ने गेंद से दिखाया कमाल, चकनाचूर किया 13 साल पुराना भारतीय प्लेयर का रिकॉर्ड

SL vs BAN: बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की। वहीं इस मैच में बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी मेहदी हसन ने गेंद से कमाल दिखाते हुए कुल 4 विकेट हासिल किए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jul 17, 2025 11:27 am IST, Updated : Jul 17, 2025 12:17 pm IST
Mahedi Hasan- India TV Hindi
Image Source : AP मेहदी हसन

बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका दौरे का अंत काफी शानदार तरीके से करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की। बांग्लादेश को इस दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज भी उन्होंने 2-1 से गंवा दी थी। टी20 सीरीज को बांग्लादेश की टीम लिटन दास की कप्तानी में जीतने में कामयाब जरूर हुई। इस सीरीज का आखिरी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया जिसमें बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन ने गेंद से कमाल दिखाते हुए टीम इंडिया दिग्गज पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर करने का काम किया है।

आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेहदी बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले मेहमान गेंदबाज

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश की टीम को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला जिसमें मेहदी हसन ने अपने 4 ओवर्स की बॉलिंग में सिर्फ 11 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए, इस दौरान वह एक ओवर मेडन भी फेंकने में कामयाब रहे। मेहदी हसन अपने इस गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेहमान गेंदबाज के रूप में एक टी20 मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करने वाली खिलाड़ी बन गए। मेहदी ने इस मामले में हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 4 ओवर्स में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। मेहदी इस मैच में अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी हासिल करने में कामयाब रहे जिसमें वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले अब तक के सिर्फ पांचवें बांग्लादेश खिलाड़ी बने हैं।

लिटन दास ने बतौर कप्तान हासिल की बड़ी उपलब्धि

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन उस स्तर का देखने को नहीं मिला है, जिसकी सभी को उम्मीद थी। हालांकि टी20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में सुधार जरूर देखने को मिला है। श्रीलंका के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में जीत के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जिसमें वह पहले ऐसे बांग्लादेशी कप्तान बन गए हैं, जो घर से बाहर टीम को 2 टी20 सीरीज जिताने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

पीसीबी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच सामने आया विवाद, दौरे के रद्द होने पर मंडरा रहा खतरा

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दोनों ने मिलकर हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement