Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, वनडे करियर में पहली बार किया ये कारनामा

Mohammad Shami IND vs AUS : मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज सहज तरीके से बल्लेबाजी नहीं कर पाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट लेकर एक तरह से उनकी कमर ही तोड़कर रख दी।

Written By : Pankaj Mishra Edited By : Pankaj Mishra Published on: September 22, 2023 17:57 IST
Mohammad Shami - India TV Hindi
Image Source : GETTY Mohammad Shami

Mohammad Shami sensational fifer Carrier best IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज जारी है। पहला मैच आज मोहली में है। इसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथ में है। इस बीच आज ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 276 रन बनाकर ही आउट हो गई। लेकिन मैच में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया, वो मोहम्मद शमी रहे। उन्होंने अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की नाम में दम कर दिया और शुरुआत से लेकर आखिर तक जमकर कहर बरपाया। 

मोहम्मद शमी ने किया वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन 

मोहम्मद शमी ने अपने दस ओवर के कोटे में 51 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह भेजा। इसमें सभी बड़े और दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे। ये दूसरी बार है, जब मोहम्मद शमी ने वनडे में पांच विकेट लिए हों, लेकिन इस बार रन पिछली बार से भी कम दिए हैं, इसलिए ये उनका बेस्ट प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 69 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा थौ ये मैच साल 2019 में खेला गया था। 

मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर से बरपाया कहर 
मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहला झटका दिया। इसके बाद जब डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बीच अच्छी साझेदारी हुई तो कप्तान केएल राहुल उन्हें फिर लेकर आए और इस बार स्टीव स्मिथ उनके शिकार बने। इसके बाद भी लगातार धारदार गेंदबाजी करते रहे। मार्कस स्टाइनिस, मैथ्यू शॉट, सीन एबॉट को भी उन्होंने आउट कर पंजा खोल दिया। 

शमी ने 4 विकेट हॉल में जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले को पीछे किया 
मोहम्मद शमी भले ही दूसरी बार वनडे में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे हों, लेकिन चार विकेट उन्होंने 11वीं बार लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम दस बार चार विकेट लेने का कीर्तिमान है। अब उनसे आगे भारत के लिए केवल अजीत अगरकर रह गए हैं, जिन्होंने 12 बार चार विकेट हॉल लिया है। मोहम्मद शमी के ही कारण ऑस्ट्रेलिया की जो टीम एक वक्त 300 के आसपास स्कोर करती दिख रही थी, वो 280 रन भी नहीं बना पाई। अब टीम इंडिया की जीत का दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ICC World Cup 2023 prize money : चैंपियन बनने वाली टीम होगी मालामाल, जानिए प्राइज मनी

मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, फिर हाथ से फिसल सकता है वर्ल्ड कप

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement