Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी ओपनर्स के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, बने शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा

पाकिस्तानी ओपनर्स के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, बने शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा

WI vs PAK: पाकिस्तानी टीम का वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्हें आखिरी मैच में 202 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच में पाकिस्तानी टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक के नाम एक शर्मनाक लिस्ट में भी जुड़ गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Aug 13, 2025 07:18 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 07:18 pm IST
Saim Ayub And Abdullah Shafique- India TV Hindi
Image Source : GETTY सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक

वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को 202 रनों से एकतरफा अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 2-1 से जीतने में सफलता हासिल की है। इस मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शे होप के शानदार 120 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इसके मुकाबले पाकिस्तानी टीम की पूरी पारी टारगेट का पीछा करते हुए 29.2 ओवर्स में 92 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तानी टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक अपना खाता भी नहीं खोल सके जिसके चलते वह एक अनचाही लिस्ट का भी हिस्सा बन गए।

वनडे में 15 साल बाद हुआ पाकिस्तानी टीम के साथ ऐसा

वनडे में ऐसा काफी कम ही देखने को मिला है, जब किसी टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तानी टीम के क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चार बार ऐसा हुआ है, जिसमें पिछली बार 15 साल पहले ये नजारा देखने को मिला था जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के वाका मैदान पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट और खालिद लतीफ दोनों ही अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे। वहीं अब सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक दोनों का नाम इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गया है। दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों का वनडे सीरीज में प्रदर्शन देखा जाए तो वह भी काफी खराब रहा जिसमें अयूब जहां तीन मैचों में सिर्फ 28 रन बनाने में कामयाब हो सके तो वहीं शफीक के बल्ले से कुल 55 रन देखने को मिले।

ओपनिंग बल्लेबाज विपक्षी टीम साल
मोहसिन खान और मुदस्सर नजर न्यूजीलैंड 1983
आमेर सोहेल और जहूर इलाही ऑस्ट्रेलिया 1997
सलमानट बट और खालिद लतीफ ऑस्ट्रेलिया 2010
सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक वेस्टइंडीज 2025

वेस्टइंडीज ने 34 साल के बाद जीती पाकिस्तान से वनडे सीरीज

विंडीज टीम की टीम के लिए ये वनडे सीरीज काफी अहम थी, जिसमें उन्होंने जीत हासिल करने के साथ इस फॉर्मेट में अपनी एक मजबूत टीम बनाने की तरफ कदम आगे बढ़ा दिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से तीसरे वनडे मैच में गेंद से जायडन सील्स का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 7.2 ओवर्स में 18 रन देने के साथ कुल 6 विकेट हासिल किए। विंडीज टीम पिछले 34 सालों में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है। वहीं इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज को पाकिस्तानी टीम ने 2-1 से जीता था।

ये भी पढ़ें

आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम को भयंकर नुकसान, इस भारतीय खिलाड़ी ने मारी छलांग

तिलक वर्मा को आईसीसी रैंकिंग में बिना खेले फायदा, टिम डेविड को जबरदस्त उछाल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement