वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को 202 रनों से एकतरफा अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 2-1 से जीतने में सफलता हासिल की है। इस मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शे होप के शानदार 120 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इसके मुकाबले पाकिस्तानी टीम की पूरी पारी टारगेट का पीछा करते हुए 29.2 ओवर्स में 92 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तानी टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक अपना खाता भी नहीं खोल सके जिसके चलते वह एक अनचाही लिस्ट का भी हिस्सा बन गए।
वनडे में 15 साल बाद हुआ पाकिस्तानी टीम के साथ ऐसा
वनडे में ऐसा काफी कम ही देखने को मिला है, जब किसी टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तानी टीम के क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चार बार ऐसा हुआ है, जिसमें पिछली बार 15 साल पहले ये नजारा देखने को मिला था जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के वाका मैदान पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट और खालिद लतीफ दोनों ही अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे। वहीं अब सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक दोनों का नाम इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गया है। दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों का वनडे सीरीज में प्रदर्शन देखा जाए तो वह भी काफी खराब रहा जिसमें अयूब जहां तीन मैचों में सिर्फ 28 रन बनाने में कामयाब हो सके तो वहीं शफीक के बल्ले से कुल 55 रन देखने को मिले।
| ओपनिंग बल्लेबाज | विपक्षी टीम | साल |
| मोहसिन खान और मुदस्सर नजर | न्यूजीलैंड | 1983 |
| आमेर सोहेल और जहूर इलाही | ऑस्ट्रेलिया | 1997 |
| सलमानट बट और खालिद लतीफ | ऑस्ट्रेलिया | 2010 |
| सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक | वेस्टइंडीज | 2025 |
वेस्टइंडीज ने 34 साल के बाद जीती पाकिस्तान से वनडे सीरीज
विंडीज टीम की टीम के लिए ये वनडे सीरीज काफी अहम थी, जिसमें उन्होंने जीत हासिल करने के साथ इस फॉर्मेट में अपनी एक मजबूत टीम बनाने की तरफ कदम आगे बढ़ा दिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से तीसरे वनडे मैच में गेंद से जायडन सील्स का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 7.2 ओवर्स में 18 रन देने के साथ कुल 6 विकेट हासिल किए। विंडीज टीम पिछले 34 सालों में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है। वहीं इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज को पाकिस्तानी टीम ने 2-1 से जीता था।
ये भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम को भयंकर नुकसान, इस भारतीय खिलाड़ी ने मारी छलांग
तिलक वर्मा को आईसीसी रैंकिंग में बिना खेले फायदा, टिम डेविड को जबरदस्त उछाल