Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs DC मैच में खराब मौसम ना फेर दे उम्मीदों पर पानी, जानें मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा वेदर

PBKS vs DC मैच में खराब मौसम ना फेर दे उम्मीदों पर पानी, जानें मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा वेदर

PBKS vs DC: आईपीएल 2025 सीजन के 58वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में धर्मशाला के स्टेडियम में 8 मई को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश के खलल पड़ने की उम्मीद जताई गई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 08, 2025 11:16 am IST, Updated : May 08, 2025 11:16 am IST
Dharamsala- India TV Hindi
Image Source : GETTY धर्मशाला

आईपीएल 2025 सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले अब अपने अंतिम दौर में हैं, जिसमें इस सीजन अब तक जहां तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं तो वहीं अभी तक ये तय नहीं हो सका है कि कौन सी चार टीमें टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकेंगी। हालांकि कुछ टीमें अपनी जगह बनाने के काफी करीब हैं, जिसमें 2 टीमों का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार हैं, लेकिन उन्हें अपने बाकी बचे मैचों में काफी शानदार खेल दिखाना होगा। इन दोनों ही टीमों के बीच 8 मई को धर्मशाला में मुकाबला खेला जाएगा, जिसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। हालांकि मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।

बारिश होने की 65 फीसदी तक उम्मीद

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने के 65 फीसदी चांस बताए जा रहे हैं, ऐसे में इस मैच में यदि बारिश का खलल पड़ता है को डीएलएस नियम लागू का भी असर देखने को मिल सकता है। वहीं इस परिस्थिति में टॉस काफी अहम रहने वाला है, जिसमें इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

पंजाब के पास टॉप पर पहुंचने का मौका

इस सीजन 57 लीग मुकाबले होने के बाद यदि प्वाइंट्स टेबल का हाल देखा जाए तो उसमें पंजाब किंग्स की टीम अभी 11 मैचों में 7 जीत के बाद 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है, ऐसे में यदि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतने में कामयाब होती है तो 17 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर बात की जाए तो वह इस मैच में जीतते ही फिर से 15 अंकों के साथ टॉप-4 में अपनी जगह बना लेंगे।

ये भी पढ़ें

CSK ने आखिरकार खत्म किया 2551 दिनों का सूखा, मिली ऐसी जीत जिसका था लगभग 7 साल से इंतजार

धोनी ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले खिलाड़ी, तोड़ना तो दूर सोचकर भी छूट जाएंगे पसीने

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement