Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK ने आखिरकार खत्म किया 2551 दिनों का सूखा, मिली ऐसी जीत जिसका था लगभग 7 साल से इंतजार

CSK ने आखिरकार खत्म किया 2551 दिनों का सूखा, मिली ऐसी जीत जिसका था लगभग 7 साल से इंतजार

KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भले ही आईपीएल 2025 का सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा लेकिन उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में पिछले लगभग 7 सालों से चले आ रहे सूखे को खत्म करने में जरूर कामयाबी हासिल की।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 08, 2025 09:19 am IST, Updated : May 08, 2025 10:26 am IST
Chennai Super Kings- India TV Hindi
Image Source : AP चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जो आईपीएल इतिहास में सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है इनके लिए 18वां सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ, जिसमें वह अब तक 12 मुकाबलों से सिर्फ तीन में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं, जबकि 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने अपनी तीसरी जीत केकेआर के खिलाफ 8 मई को खेले गए मुकाबले में हासिल की जब उन्होंने 180 रनों के टारगेट का पीछा 19.4 ओवर्स में पूरा किया और मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस जीत के साथ आईपीएल में अपने 2551 दिनों के सूखे को भी खत्म करने में कामयाबी हासिल की।

लंबे समय के बाद 180 या उससे अधिक का टारगेट किया चेज

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ सालों में 180 या उससे अधिक के रनों के टारगेट का पीछा करना किसी अबूझ पहेली से कम साबित नहीं दिखा। इस पहेली को सुलझाने के लिए सीएसके को 2551 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा, जिसमें उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में लगभग 7 साल के बाद 180 रनों या उससे अधिक रनों के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज किया। सीएसके की टीम के लिए केकेआर के खिलाफ मैच में डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने जीत में अहम भूमिका निभाई तो वहीं अंत में कप्तान एमएस धोनी नाबाद रहने के साथ टीम को इस मैच में जीत दिलाकर वापस लौटे।

डेवाल्ड ब्रेविस की 52 रनों की पारी ने कराई सीएसके की वापसी

केकेआर के खिलाफ मैच में एक समय 180 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 60 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था, जिसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने एक छोर से टीम को संभालने के साथ रन गति को भी बरकरार रखा। ब्रेविस ने इस मैच में 25 गेंदों का सामना किया और 4 चौके चार छक्के लगाने के साथ कुल 52 रनों की पारी खेली और सीएसके को मैच में बनाए रखने में अहम भूमिका अदा की। ब्रेविस के आउट होने के बाद शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। इन दोनों प्लेयर्स की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रही।

ये भी पढ़ें

अजिंक्य रहाणे ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में धोनी और रोहित भी रह गए उनसे पीछे

रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में लगाया सिर्फ एक दोहरा शतक, इस देश के खिलाफ किया था ऐसा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement