एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की हालत खस्ता है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भले ही ओमान को हरा दिया हो, लेकिन भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान एकतरफा मैच हार गया। अब टीम पर संकट मंडरा रहा है कि कहीं वे एशिया कप के पहले ही राउंड से बाहर ना हो जाएं। इस बीच ऐसा लगता है कि पीसीबी ने एक ब्लंडर हो गया है, इसी का नतीजा है कि एक खिलाड़ी जो बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, वो बल्लेबाजी में तो जीरो निकला, लेकिन गेंदबाजी में जरूर अपना काम कर रहा है।
सैम अयूब का अभी तक एशिया कप 2025 में नहीं खुला खाता
पाकिस्तान के लिए सलामी जोड़ी की भूमिका इस वक्त सैम अयूब और साहिबजादा फरहान निभा रहे हैं। लेकिन पिछले दो मैचों को देखा जाए तो सैम अयूब शून्य पर आउट हुए हैं। दरअसल वे गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। सलामी बल्लेबाज जब बिना कोई रन बनाए आउट होता है तो फिर टीम पावरप्ले का फायदा ठीक से नहीं उठा पाती है और इसके बाद मैच भी हराने का संकट मंडराता है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के साथ हुआ है। ओमान के खिलाफ तो पाकिस्तान जीत गया, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ मैच हारना पड़ा।
दो मैचों में सैम ने लिए हैं पांच विकेट
सैम अयूब ने हालांकि इन दो मैचों में पांच विकेट निकाले। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के तीन ही विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और ये तीन विकेट सैम अयूब ने ही लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 35 रन खर्च किए। ओमान के खिलाफ तो सैम ने आठ ही रन देकर दो विकेट अपने नाम कर लिए थे। ऐसा लगता है कि सैम अयूब बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक स्पिन गेंदबाज ज्यादा हैं।
ऐसा रहा है अब तक सैम का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड
सैम अयूब के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चला है कि अब तक 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर उन्होंने 543 रन ही बनाए हैं। यहां उनका औसत केवल 20.92 का है। इन 43 मैचों की 41 पारियों में उन्होंने केवल चार ही अर्धशतक लगाए हैं। सैम ने अब तक केवल 18 मैचों में ही टीम के लिए गेंदबाजी की है और इस दौरान 13 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। अब देखना होगा कि सैम अयूब का खाता एशिया कप में कब तक खुलता है।
यह भी पढ़ें
बीच एशिया कप में इस टीम को लगा करारा झटका, अचानक बाहर हो गया ये खिलाड़ी
क्या फिर से एशिया कप में हो पाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच? बन रहे हैं ये समीकरण