Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार यादव का कैसा है इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन, 170 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं अब तक रन

सूर्यकुमार यादव का कैसा है इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन, 170 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं अब तक रन

IND vs ENG: टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 17, 2025 23:07 IST, Updated : Jan 18, 2025 6:28 IST
Suryakumar Yadav
Image Source : GETTY सूर्यकुमार यादव: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में 45 के औसत से बनाए अब तक रन।

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का साल 2024 में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं अब नए साल में भी सूर्या कुछ इसी तरह की लय को जारी रखने का प्रयास करेंगे, जिसमें उनके नेतृत्व में टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होने वाली इस सीरीज में कई खिलाड़ी अपने फॉर्म को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। वहीं कप्तान सूर्या को लेकर बात की जाए तो उनका टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी बेहतर देखने को मिलता है, ऐसे में आगामी सीरीज में सूर्यकुमार पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

अब तक 45 से अधिक के औसत से बनाए हैं इंग्लैंड के खिलाफ रन

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45.85 के औसत से 321 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। सूर्या का स्ट्राइक रेट भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार देखने को मिलता है जिसमें उनका करियर स्ट्राइक रेट अभी जहां 167.86 का है तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 179.32 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सूर्या का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रनों का है जो उनके अभी तक के टी20 इंटरनेशनल करियर का भी सबसे अधिक स्कोर एक मुकाबले में है।

घर पर सूर्या ने अब तक 42 के औसत से बनाए रन

सूर्यकुमार यादव का घर पर टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अपने करियर के अभी तक के 78 मुकाबलों में से 29 मैच घर पर खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.33 के औसत से कुल 1016 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान सूर्यकुमार 9 अर्धशतकीय पारी और एक शतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए हैं। सूर्या का घर पर बल्ले से स्ट्राइक रेट 170.47 का देखने को मिला है, ऐसे में वह आगामी टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे बड़ी टेंशन रहेंगे।

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने कप्तानी करने से किया इनकार, इस बड़ी वजह के चलते ठुकराया ऑफर

रोहित शर्मा बनाम वीरेंद्र सहवाग, आखिर कैसा था दोनों का 251 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement