Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट सीरीज के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, डेढ़ महीने के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी

टेस्ट सीरीज के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, डेढ़ महीने के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी

टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज के दौरान टीम के लिए बुरी खबर आई है। एक स्टार प्लेयर 6 हफ्तों के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट से बाहर हो गया है। यह खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 04, 2025 02:12 pm IST, Updated : Jan 04, 2025 02:12 pm IST
Pakistan Cricket- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

टेस्ट क्रिकेट का आयोजन दुनिया के अलग-अलग कोने में किया जा रहा है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं पाकिस्तान की टीम भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच खेल रही है। इस मुकाबले के दौरान एक स्टार खिलाड़ी की इंजरी ने पाकिस्तान के टेंशन को डबल कर दिया है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि सैम अयूब हैं। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दूसरे टेस्ट के दौरान उनके टखने में चोट लगी थी। जिसके कारण वे छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी किया। जहां उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब शुक्रवार को न्यूलैंड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मेंस क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन फील्डिंग करते समय दाहिने टखने में फ्रैक्चर के कारण छह सप्ताह तक क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर को किए गए MRI से फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, हालांकि सैम आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन वह टीम के साथ बने रहेंगे और मैच समाप्त होने के बाद टीम के साथ पाकिस्तान वापस लौटेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में किया जाना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के लिए यह एक तगड़ा झटका है। हाल के समय में सैम अयूब ने वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं पाकिस्तान में खेले जाने वाले मुकाबलों में वह और भी खतरनाक साबित हो सकते थे। इस इंजरी के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट को मिस करना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस मुद्दे को लेकर कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, क्या आखिरी पारी में कर पाएंगे गेंदबाजी?

IND vs AUS: ऋषभ पंत का बड़ा कारनामा, लेकिन ये महारिकॉर्ड बनाने से चूके

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement